Lufthansa Flight: यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट गड़बड़ी के चलते सुर्खियों में है. अमेरिका से जर्मनी जाने वाली लुफ्थांसा फ्लाइट में टर्बुलेंस पैदा होने की वजह से यात्रियों की जान पर बन आई थी, जिसके बाद कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए तो लुफ्थांसा की सर्विस पर सवाल उठने लगे. अब लुफ्थांसा फ्लाइट के क्रू-मेंबर्स ने यात्रियों से फ्लाइट में रिकॉर्ड की गई सभी तस्वीरें और वीडियो को डिलीट करने को कहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी जाने वाली लुफ्थांसा फ्लाइट-469 के क्रू-मेंबर्स, जिन्होंने 1 मार्च को टेनेसी (अमेरिका) के ऊपर उड़ान भरते समय "गंभीर गडबड़ी" का सामना किया था, ने यात्रियों से सभी तस्वीरें और वीडियो को हटाने के लिए कहा है. एक वेबसाइट 'इनसाइडर' की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के दौरान घायल हुए 7 यात्रियों में से एक रोलांडा श्मिट ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान जोरदार झटकों के साथ नीचे आया था, जिससे विमान में रखा यात्रियों का भोजन और अन्य सामान पूरे केबिन में उड़ गया.
हवाई सफर के दौरान विमान में लगे थे जोर के झटके
यात्री रोलांडा श्मिट ने बताया कि जब पहला झटका लगा तो उसका सिर सामने की सीट पर प्लास्टिक ट्रे टेबल पर जाकर लगा. एक बार विमान स्थिर हो गया था और फिर तेजी से उड़ना शुरू कर दिया तो रोलांडा श्मिट अपनी सीट से उछल गई और फिर उसका सिर विमान की छत से टकरा गया.
रोलांडा श्मिट के मुताबिक, कई यात्रियों ने उस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसका पता फ्लाइट के क्रू-मेंबर्स को लग गया. कंपनी की बदनामी न हो इसलिए फ्लाइट के क्रू-मेंबर्स ने कहा कि सभी यात्री अपने-अपने मोबाइल से ली गई तस्वीरें और रिकॉर्ड किए गए वीडियो को डिलीट कर दें.
बदनामी न हो इसलिए फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा-वीडियो डिलीट कर दें!
रोलांडा श्मिट ने कहा, "जब विमान इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो एक फ्लाइट अटेंडेंट ने लाउडस्पीकर पर यह कहा कि आप सब अपने डिवाइस में लिए गए सभी चित्रों और वीडियो को रिमूव कर दें."
श्मिट ने कहा कि उसी फ्लाइट अटेंडेंट ने लगभग पांच मिनट बाद दूसरी घोषणा की, हालांकि इस बार, उसका इशारा अन्य यात्रियों की प्राइवेसी को सिक्योर करना था.
सात यात्रियों को अस्पताल ले जाना पड़ा था
बताया जाता है कि बीते 1 मार्च को, लुफ्थांसा के विमान की उड़ान में गड़बड़ी होने पर उसे वाशिंगटन डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भेज दिया गया था और उसमें सवार सात लोगों को क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में नहीं थम रहे यात्रियों के कारनामे! अब टॉयलेट में सिगरेट पीते पकड़ा गया शख्स, बांधने पड़े हाथ-पैर