Lufthansa: जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा में आईटी सिस्टम में कुछ समस्या की वजह से दुनिया भर में इस एयरलाइंस के विमानों की उड़ान में देरी हुई. हालांकि अब तक गलती के पीछे की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि पूरे ग्रुप के आईटी सिस्टम में प्रॉब्लम हुई है.


जर्मनी के कई एयरपोर्ट्स से तस्वीरें और वीडियो आए हैं, जिसमें साफ तौर पर अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है. इस दौरान हजारों की संख्या में यात्री चेक-इन के लिए इंतजार करते देखे गए. इस दिक्कत की वजह से लुफ्थांसा के शेयरों में भी 1.2 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है.


फ्लाइट की बोर्डिंग में हुई प्रॉब्लम


यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से कंपनी को पेन और कागज के साथ फ्लाइट की बोर्डिंग को मैनेज करने पर मजबूर होना पड़ा और यात्रियों के सामानों को डिजिटल रूप से चेक करने और लाइन-अप करने में दिक्कत हुई. लुफ्थांसा ने एक ट्वीट में कहा कि बुधवार (15 फरवरी) सुबह तक लुफ्थांसा समूह की एयरलाइंस फ्रैंकफर्ट एरिया में आईटी आउटेज से प्रभावित रहीं.


फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट  ने साझा की जानकारी


फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट की वेबसाइट के अनुसार, लुफ्थांसा की उड़ान में टेक्निकल प्रॉब्लम की खबरें लगभग सुबह से शुरू हुईं और एयरपोर्ट पर लगभग 120 अंदर और बाहर जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं. फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट (FRAG.DE) ने कहा कि वह एयरपोर्ट  पर आने वाली सभी उड़ानों को रद्द या डायवर्ट कर देगा.


अमेरिका के एयरपोर्ट पर हुई थी प्रॉब्लम 


जर्मनी में टेक्निकल प्रॉब्लम की तरह ही अमेरिका में पिछले महीने 11 जनवरी को सुबह-सुबह 7000 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं. एयरपोर्ट सिस्टम में आई बड़ी गड़बड़ी की वजह से देश भर के हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा था. यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने जानकारी दी कि नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) नामक एक प्रमुख पायलट नोटीफिकेशन सिस्टम में आई गड़बड़ी की वजह से उड़ानें रद्द कर दी गई थीं.


ये भी पढ़ें:US Presidential Election 2024: भारतीय मूल की निक्की हेली लड़ेंगी अमेरिका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव