Lufthansa Flight Turbulence: लुफ्थांसा की फ्लाइट में एक बार फिर टर्ब्युलेन्स का मामला सामने आया है. एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में प्लेन में टर्ब्युलेन्स की वजह से फ्लाइट 4 हजार फीट नीचे गिर गई. इस दौरान फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों ने टर्ब्युलेन्स की वजह से पैदा हुई उथल-पुथल की कुछ तस्वीरें भी क्लिक किए.


वहीं यात्रियों के फोटो क्लिक करने को लेकर लुफ्थांसा फ्लाइट के क्रू मेंबर ने घटना की तस्वीरें और वीडियो हटाने का आदेश दिया. इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडिंग से पहले फ्लाइट अटेंडेंट ने तस्वीर को हटाने के लिए दो बार अनाउंसमेंट किया.


प्लेन में बड़ी गिरावट देखने को मिली
हालांकि लुफ्थांसा फ्लाइट को जबरदस्त टर्ब्युलेन्स का सामना करने के बाद वाशिंगटन डीसी के डलेस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पैसेंजर ने टर्ब्युलेन्स के वजह से पैदा हुई परेशानियों के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि जबरदस्त टर्ब्युलेन्स की वजह से प्लेन में बड़ी गिरावट देखने को मिली. वहीं खाने के सामान और दूसरो के निजी सामान पूरे केबिन में इधर-उधर गिर गए. शिमिड्ट नाम की यात्री प्लेन में सवार 7 यात्रियों में से एक थी. शिमिड्ट को हाथ में चोट लग गया और उनका कूल्हा फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने कहा कि टर्ब्युलेन्स के वक्त हमें ऐसा लग रहा था कि हम नीचे गिर जाएंगे.



 
हॉलीवुड अभिनेता के पत्नी ने डाला वीडियो
एक अन्य यात्री ने पुष्टि की कि उन्हें तस्वीरें हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गईं, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे केबिन के फर्श पर बिखरा हुआ खाना, कागज और मलबा नजर आ रहा है. वहीं हॉलीवुड अभिनेता मैथ्यू मैककोनाघी की पत्नी कैमिला अल्वेस भी उसी लुफ्थांसा की फ्लाइट पर सफर कर रही थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन दिया कि प्लेन लगभग 4 हजार फीट नीचे गिर गया था, जिसके वजह से 7 लोग घायल हो गए है. उन्होंने लिखा कि मैं अपने आसपास के लोगों की निजता का सम्मान करने के लिए मैं बस इतना ही दिखा रही हूं.


ये भी पढ़ें:Lufthansa Flight: लुफ्थांसा फ्लाइट में टर्बुलेंस से 1000 फीट नीचे आया प्लेन, 7 यात्री घायल