(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Brazil President: ब्राजील को मिला नया राष्ट्रपति, कहा- फासीवाद के खिलाफ लोगों ने दिया है वोट
Brazil News: ब्राजील के नए राष्ट्रपति ने कहा है कि वह नफरत का जवाब प्यार से देंगे. एक दौर में उनके ऊपर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे थे.
Brazil President Lula de Silva: तीन साल पहले जेल में रहने वाले लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने आज (2 जनवरी) ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने ब्राजील में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में जाएर बोल्सोनारो को हराया है. उन्होंने अल जजीरा से बात करते हुए बताया कि वह लोगों के साथ मिलकर ब्राजील का पुनर्निर्माण करेंगे.
गरीब लोगों को किया वादा
बोल्सोनारो ने अपनी इस हार को बहुत दिनों तक स्वीकार नहीं किया था. उनके समर्थक इस फैसले का कई दिनों तक विरोध करते रहे. सिल्वा ने गरीब ब्राजीलियाई लोगों के जीवन में सुधार के लिए लड़ने, नस्लीय और लैंगिक समानता की दिशा में काम करने का वादा किया है.
50 प्रतिशत मिले वोट
बता दें कि जब 99.5% मतों की गिनती की गई तो लूला के पक्ष में 50.9 प्रतिशत वोट आए. उन्हें वहां का लोकप्रिय नेता माना जाता है. वहीं, जाएर बोल्सोनारो को 49.1 फीसदी मत प्राप्त हुए. पिछले पांच वर्षों में ब्राजील के दक्षिणपंथी बदलाव की अध्यक्षता करने वाले बोल्सोनारो ने पहले दौर में अधिकांश रूप में सब कुछ पा लिया था.
लूला ने कांग्रेस के निचले सदन में एक भाषण में उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि ब्राजील के लिए हमारा संदेश आशा और पुनर्निर्माण में से एक है. उन्होंने कहा है कि उन्हें यह जनादेश फासीवाद के प्रेमियों के खिलाफ मिला है. राष्ट्रपति लूला ने कहा कि फासीवाद का जवाब लोकतांत्रिक संविधान के जरिये दिया जाएगा.