Lulu mall owner Nice Marriage: यूएई में लुलु मॉल के मालिक की भतीजी की शाही शादी, वीडियो देख चौंक उठेंगे आप
Lulu Mall Owner: UAE की राजधानी अबू धाबी में लुलु मॉल के मालिक की भतीजी की शादी बेहद शाही तरीके से हुई. इस शादी में कई बड़े लोगों ने शिरकत की.
![Lulu mall owner Nice Marriage: यूएई में लुलु मॉल के मालिक की भतीजी की शाही शादी, वीडियो देख चौंक उठेंगे आप Lulu mall owner MA Yusuff Ali nice Dr Fahima Ashraf Ali weeding in UAE Abu Dhabi Photos Lulu mall owner Nice Marriage: यूएई में लुलु मॉल के मालिक की भतीजी की शाही शादी, वीडियो देख चौंक उठेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/5239b9fd2fd6303eddd534bb262d999e1686119936836695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lulu Mall Owner Nice Marriage: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में रविवार (4 जून) को लूलू मॉल के मालिक एमए यूसुफ अली की भतीजी डॉ. फहिमा अली की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई. खलीज टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक इस शाही शादी के बारे में हर तरफ चर्चा हो रही है. इस शादी को अबू धाबी की सबसे अनोखी शादी माना जा रहा है.
लूलू मॉल के मालिक की भतीजी की शादी को लेकर काफी तैयारी की गई थी. खलीज टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक इस शाही शादी को अबू धाबी में किसी भी भारतीय निवासी की तरफ से की गई अब तक की सबसे बड़ी शादी माना जा रहा है. इस शादी में लगभग 1000 मेहमानों ने शिरकत किया.
शादी में भारतीय राजदूत ने किया शिरकत
अबू धाबी में हुए शादी के कार्यक्रम में समारोह स्थल को महंगे फूलों की पंखुड़ियों से सजाया गया. इस दौरान संगीत का भी आयोजन किया गया. एक चार मंजिला केक भी काटा गया. शादी का आयोजन अबू धाबी के अमीरात पैलेस में किया गया था. शादी भारतीय मूल के प्रमुख अत्रोंपेन्योर एमए यूसुफ अली की भतीजी डॉ. फहिमा अली और मुबीन मुस्तफा के बीच हुई.
View this post on Instagram
शादी में UAE राज्य मंत्री शेख नहयान बिन मुबारक अल नाहयान भी शामिल हुए थे. इसके अलावा UAE में भारतीय राजदूत संजय सुधीर के अलावा इटली के राजदूत लोरेंजो फनारा, आयरलैंड के एलिसन मिल्टन, पी.वी. समेत कई राजनयिक भी शामिल हुए.
भारत में लूलू मॉल
लूलू मॉल के मालिक एमए यूसुफ अली का भारत के लखनऊ में भी एक मॉल है. ये मॉल पिछले ही साल 2022 में खोला गया था. इस मॉल की खासियत ये है कि ये 22 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसे बनाने में कुल 2 हजार करोड़ का खर्च आया है. इस मॉल के अंदर 15 बड़े रेस्टोरेंट भी हैं और 25 बड़े ब्रांड के आउटलेट भी हैं. इस मॉल के पार्किंग लॉट में लगभग 3 हजार गाड़ियां आराम से एक साथ पार्क हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें:India China Military: ड्रैगन की गीदड़भभकी, कहा- भारत की सेना चीनी सेना के लिए चुनौती नहीं हम...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)