Maa Kali Ukraine Photo: मां काली के अपमान पर हिंदुओं के समर्थन में आया रूस, UN में यूक्रेन को लगाई फटकार! जानें क्या कहा?
Ukraine Maa Kali Photo: रूसी सेना के हमलों से जूझ रहे यूक्रेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने मां काली एक आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट की तो ट्विटर पर बवाल मच गया. जानें पूरा मामला...
![Maa Kali Ukraine Photo: मां काली के अपमान पर हिंदुओं के समर्थन में आया रूस, UN में यूक्रेन को लगाई फटकार! जानें क्या कहा? Maa Kali Ukraine Russia Support India Hindus Criticize Ukraine Over Goddess Kali cartoon Maa Kali Ukraine Photo: मां काली के अपमान पर हिंदुओं के समर्थन में आया रूस, UN में यूक्रेन को लगाई फटकार! जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/7e7ff916a928a7b4fc5213cdda533d8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goddess Kali Tweet Ukraine: हाल ही में यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मां काली (Goddess Kali) की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे देखकर हिंदू अनुयायियों ने यूक्रेनियन अधिकारियों को ट्विटर पर जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. जिसके बाद उस आपत्तिजनक तस्वीर को हटा दिया गया और यूक्रेन की ओर से माफी भी मांगी गई. अब उस मामले पर रूस (Russia) ने भी यूक्रेन को फटकार लगाई है.
संयुक्त राष्ट्र में रूस के प्रतिनिधि दिमित्री पोलिंस्की ने भारत के समर्थन में बोलते हुए कहा कि यूक्रेन की सरकार किसी की आस्था की परवाह नहीं करती है फिर चाहे वो हिंदू हों, मुस्लिम या फिर ईसाई ऑर्थोडॉक्स. यूक्रेन के सैनिक कुरान को जला रहे हैं, मां काली का मजाक उड़ा रहे हैं और ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन के पवित्र स्थलों को भी तबाह कर रहे हैं. पोलिंस्की ने कहा, "वो सिर्फ नाजी विचारधारा को मानते हैं. वो ये मानते हैं कि यूक्रेन सबसे ऊपर है."
यूक्रेन की सरकार ने माफी मांगी
वहीं, इससे पहले यूक्रेन की सरकार ने माफी मांगते हुए कहा था, "हम और हमारा रक्षा मंत्रालय मां काली को गलत तरीके से दिखाने के लिए शर्मिंदा हैं. यूक्रेन और यूक्रेन के लोग भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हैं और उनके समर्थन की तारीफ करते हैं.'
यह है पूरा मामला
दो तीन-दिन पहले की बात है. 30 अप्रैल को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @DefenceU की तरफ से एक ट्वीट में 2 तस्वीरें शेयर की गई थीं, जिसमें एक विस्फोट के बाद उठे धुएं के गुबार को मां काली के रूप में प्रदर्शित किया. हालांकि ऐसा ट्वीट करने के पीछे क्या उद्देश्य था, यह समझ से परे है. ट्विटर पर बहुत-से लोगों ने उसे काली मां का अपमान बताया. और, कई लोग ट्विटर के मालिक एलन मस्क से यूक्रेन के इस हैंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.
Demeaning tweet against Maa Kali deleted by @DefenceU
— Monica Verma (@TrulyMonica) April 30, 2023
Thanks everyone for reporting 🙏🏻 pic.twitter.com/jFa4B70etE
एक यूजर ने लिखा, "यूक्रेन की सरकार ने मां काली को हॉलीवुड की एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तरह दिखाया गया है. यह हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है." कई अन्य यूजर ने यूक्रेनियन रक्षा मंत्रालय के ट्वीट के रिप्लाई में वहां के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्टून पोस्ट कर दिए और कहा कि आपके लिए ये उचित जवाब होगा.
यह भी पढ़ें: थोड़ी ही देर में यूक्रेन को हुआ अपनी शर्मनाक हरकत का एहसास, मां काली की अभद्र फोटो शेयर करने पर दिया अब ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)