Madagascar Cyclone: मेडागास्कर में भीषण तूफान बत्सिराई (Cyclone Batsirai) ने कहर बरपाया है. तूफान की वजह से भारी नुकसान की खबर है. करीब दो हफ्तों में ही दूसरा बड़ा तूफान बत्सिराई पूर्वी तट पर करीब 235 किलोमीटर की तेज रफ्तार से तटीय क्षेत्र से टकराया. जिसके बाद ऊंची लहरें उठीं. तूफान Batsirai की वजह से कई घर तबाह हो गए हैं. कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही इस चक्रवात (Cyclone) के कारण करीब 48,000 लोग विस्थापित हुए हैं. तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़कर (Cyclone Uprooted Trees) गिर गए. कई इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.


मेडागास्कर में तूफान से भारी तबाही


मेडागास्कर के मनंजरी (Mananjary) में चक्रवात के टकराने से पहले देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चली. मेडागास्कर के मौसम विज्ञान कार्यालय (Meteorological Office) ने रविवार को कहा कि बारिश देश के कुछ हिस्सों में बाढ़ का कारण बनेगी. हिंद महासागर के द्वीप वाले देश (Indian Ocean Island Nation) में कहर बरपाने के बाद चक्रवात कमजोर पड़ गया. मेडागास्कर मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात की औसत हवा की गति लगभग आधी होकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई थी. जबकि सबसे तेज गति 235 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई थी.


48 हजार लोग हुए विस्थापित


बताया जा रहा है कि बढ़ते समुद्र की लहरों ने रेतीली पहाड़ी को नष्ट कर दिया जो एक कब्रिस्तान का हिस्सा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनंजरी (Mananjary) शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. शहर के करीब 95 फीसदी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. मेडागास्कर (Madagascar) पहले से ही ट्रॉपिकल स्टॉर्म एना (Tropical Storm Ana) से जूझ रहा था, जिसने पिछले महीने हिंद महासागर द्वीप वाले देश से टकराकर कई लोगों की जान ले ली थी. फ्रांस वेदर सर्विस ने पहले भविष्यवाणी की थी कि मॉरीशस से गुजरने और मूसलाधार बारिश के साथ ला रीयूनियन के फ्रांसीसी द्वीप को प्रभावित करने के बाद बात्सिराई मेडागास्कर के लिए बहुत ही गंभीर खतरा पैदा करेगा. तूफान एना ने जनवरी के अंत में मेडागास्कर में कम से कम 131,000 लोगों को प्रभावित किया था जिसमें लगभग 60 लोग मारे गए थे.


ये भी पढ़ें:


Pakistan: कर्ज में लगातार डूबता जा रहा पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना- पाक की विदेश नीति चीन पर निर्भर


Watch: नदी पार करने के लिए कुत्ते और भैंस में लगी रेस, इस तरकीब से भैंस ने जीता मुकाबला