जगरेब: क्रोएशिया में मंगलवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. राजधानी के दक्षिण-पूर्व के इलाके में कई मकानों को नुकसान हुआ और कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी.
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि क्रोएशिया की राजधानी जगरेब से 46 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया.
अधिकारियों ने बताया कि भूंकप के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर है. रेस्कूय टीम के इंटों और मलबों को हटा देने के बाद भी पेट्रींजा में लोग आफ्टरशॉक की वजह से वापस लौटने से डर रहे थे.
उन्होंने बताया कि कई इलाकों में भूकंप के कारण व्यापक नुकसान हुआ है. कुछ मकान जमींदोज हो गए तो कुछ कुछ इमारतों की दीवारों, छतों में दरारें आ गयी. इसी इलाके में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
रेस्कूय टीम के इंटों और मलबों को हटा देने के बाद भी पेट्रींजा में लोग आफ्टरशॉक की वजह से वापस लौटने से डर रहे थे. दिन में प्रधानमंत्री एंड्रेज प्लेंकोविच ने कहा कि उनके लिए कंटेनर्स को घरो में तब्दील किया जाएगा जिनके घर अभी भी रिस्की हैं
ये भी पढ़ें:
आइसोलेशन सेंटर से भागने वाली महिला कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित, ट्रेन से गई थी आंध्र प्रदेश
जैसलमेर के पूर्व शाही परिवार के वंशज ब्रजराज सिंह पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब