Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप ने तबाही मचा रखी है. बुधवार (11 अक्टूबर 2023) तड़के अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में कई झटके महसूस किए गए. इन झटकों की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड थी.अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड थी और यह हेरात प्रांत की राजधानी से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर आया था. 


अफगानिस्तान में बीते हफ्ते शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को आए भूकंप ने अब तक 3 हजार से अधिक जानें ले लीं हैं. सैन्य हस्तांतरण के जरिए अफगानिस्तान पर शासन कर रही सरकार ने भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में पुष्टी की है. तालिबान का कहना है कि वहां पर आया हुआ ये भूकंप दो दशकों का सबसे भीषण भूकंप है. 


घनी आबादी का शहर है हेरात
हेरात आबादी के लिहाज से अफगानिस्तान का चौथा बड़ा शहर है. बीते दिनों शनिवार को जब भूकंप आया तो एक बड़ी आबादी इस भूकंप से प्रभावित हुई. एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में मौजूद था. भूकंप आने के बाद भले ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला दिया गया लेकिन बावजूद इससे काफी तबाही हुई. 


तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने बताया कि मरने वालों की संख्या शुरू में बताई गई संख्या से अधिक होने की संभावना है, भूकंप से कई गांव नष्ट हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं. उन्होंने इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए तत्काल मदद मांगी है. रेयान ने कहा, '2,060 मृतकों के अलावा, 1,240 लोग घायल हुए हैं और 1,320 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.'


यूनिसेफ और तालिबान ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आपदा के तुरंत बाद राहत और मेडिकल ऑपरेशन चलाने के लिए सैन्य और रेड क्रिसेंट जैसे गैर-लाभकारी संगठनों की कम से कम एक दर्जन टीमें शामिल थीं. यूएन ने दुर्घटना से प्रभावित क्षेत्रीय अस्पताल में एंबुलेंस और हेल्थ कल्संटेंट को भेजा. डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने हेरात क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सा तंबू स्थापित किए हैं और वह पहले ही 300 से अधिक रोगियों का इलाज कर चुके हैं.


ये भी पढे़ं: GaganYaan Update: अंतरिक्ष में इंसान भेजने की तैयारियां पूरी, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कब लॉन्च होगा मिशन गगनयान