Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में फिर आया शक्तिशाली भूकंप, 6.0 मापी गई तीव्रता
Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के मोलुक्का सागर में शुक्रवार को एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पिछले शुक्रवार को भी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
Indonesia: इंडोनेशिया के करीब मोलुक्का सागर में शुक्रवार को एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है. यह भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर 3:51 पर महसूस किया गया.
अभी तक जान माल के नुकसान को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि तेज झटकों के कारण लोग दहशत में हैं. गौरतलब है कि इससे पिछले शुक्रवार को भी इंडोनेशिया के जावा द्वीप के उत्तर में समुद्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की गई थी. हालांकि तब भी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली थी. ताजा भूकंप को लेकर जीएफजेड ने कहा कि भूकंप 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर था.
ये भी पढ़ें: South Africa Shooting: दक्षिण अफ्रीका में अंधाधुंध फायरिंग, एक ही परिवार के दस लोगों की सामूहिक हत्या