Indonesia: इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई है. भूकंप शुक्रवार को भारतीय समयनुसार 3:25 बजे आया, जिसका केंद्र इंडोनेशिया के तुबन से 96 किमी उत्तर में था. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए इसे खतरनाक कहा जा सकता है. अभी तक जान माल के नुकसान को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि तेज झटकों के कारण लोग दहशत में है.
ताजा भूकंप को लेकर यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शुक्रवार को कहा कि इंडोनेशिया के जावा द्वीप के उत्तर में समुद्र में 7.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को भी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि तब भूकंप की तीव्रता कम थी. गुरुवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई थी. भूकंप की गहराई 70 किमी पर होने के कारण झटके काफी हल्के थे और किसी भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.
ये भी पढ़ें: Malaysia Plane Crash: 47 साल बाद सरकार ने बताई विमान हादसे की वजह, कई नेताओं और मंत्रियों की हुई थी मौत