CM Yogi on Mahakumbh 2025 : तीर्थराज और त्रिवेणी संगम स्थान प्रयाग में महाकुंभ की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. इसकी शुरुआत में अब मात्र कुछ ही दिन बचे हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कड़ाके की ठंड में देश और दुनिया के अलग-अलग कोने से साधु-संतों और महात्माओं का जमावड़ा प्रयागराज में लग रहा है. उत्तर प्रदेश की सरकार और प्रयागराज जिला प्रशासन इस महाकुंभ को बहुत ही भव्य और दिव्य रूप देने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बीच प्रयागराज के मीडिया सेंटर में आयोजित आजतक के धर्मसंसद कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की महा तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की.
साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सेवा करना मेरा सौभाग्यः मुख्यमंत्री
धर्मसंसद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में देश-दुनिया से आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.” उन्होंने कहा, “एक वर्ष पहले अयोध्या में 500 सालों के इंतजार समाप्त कर श्रीरामलला का विराजमान होना और 144 वर्षों के बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना, ये ईश्वर की कृपा है.”
मंत्रियों के जरिए निमंत्रण भेजने पर सीएम ने कहा, “पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के साथ दक्षिण भारत के राज्यों से भी आगमन नहीं हो पाता था. महाकुंभ में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी. हर जगह से साधु-संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रयागराज में होने वाली है.”
मॉरिशस के पीएम के कुंभ यात्रा के बारे में सीएम ने कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी अगले 45 दिनों में प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगी.” विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम ने कहा, “हमने कभी नहीं कहा कि भाजपा ने कुंभ को आयोजन से जोड़ा है. आपको इस आस्था को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था. 2017 के पहले यही आयोजन गंदगी का पर्याय बनता था और इसमें अव्यवस्था होती थी.”
उन्होंने कहा, “2013 के महाकुंभ में क्या स्थिति थी. मॉरिशस के प्रधानमंत्री गंगा स्नान करने आए थे और यहां गंदगी और अव्यवस्था देखकर आंखों से आंसू बहाकर दुखी मन से कहा था कि क्या यही गंगा है.”
मॉरिशस के लोगों ने गंगा तालाब के जरिए संजोकर रखी गंगा की स्मृति
भारत-मॉरिशस के संबंधों को लेकर सीएम ने कहा कि मॉरिशस के लोगों ने गंगा तालाब के जरिए गंगा की स्मृति को संजोकर रखा है. उन्होंने मॉरिशस के पीएम से वाराणसी दौरे का जिक्र कर कहा, “हमने उनसे संगम में डुबकी लगाने का आग्रह किया था. उन्होंने हमारा आग्रह स्वीकार किया और प्रयागराज पहुंचे और 450 लोगों के साथ डुबकी भी लगाई.”
यह भी पढे़ंः 'कुंभ सनातन और भारत की आस्था का प्रतीक', महाकुंभ डिजिटल मीडिया सेंटर के उद्घाटन पर बोले CM योगी