Maharashtra Men Kidnap Chinese Men: नेपाल की राजधानी काठमांडू से एक चीनी नागरिक का अपहरण करने के आरोप में देश के मध्य हिस्से से चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को दी .


सरकारी दैनिक ‘गोरखापत्र’ ने नेपाल पुलिस के हवाले से बताया कि पुलिस के एक विशेष दल ने मंगलवार को महाराष्ट्र के रहने वाले आशुतोष दत्तात्रेय (32), अमोल करमाटे (30), अफसर शेख (40) और अमोल श्रीसाट (33) को काठमांडू से हेटौडा जा रहे एक भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहन से गिरफ्तार किया. उसने बताया कि वाहन में चीनी नागरिक भी था.


भारतीय युवकों ने क्यों किया था चीनी नागरिक का अपहरण?


भारतीय नागरिकों ने दावा किया कि उन्होंने चीनी नागरिक का अपहरण इसलिए किया क्योंकि उसने अवैध जुआ खेलने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने कहा कि उसने एक गुप्त सूचना पर काठमांडू-हेटौडा राजमार्ग के हेटौडा-भीमफेडी-कुलेखानी सड़क खंड पर चार भारतीयों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की. पुलिस ने कहा कि भारतीय और चीनी दोनों ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल प्रतीत होते हैं. पुलिस ने कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है.


भारतीय सीमा के 90 किलोमीटर पहले ही किया अरेस्ट


चीनी नागरिक का अपहरण कर के चारों युवक को भारत लाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन नेपाल पुलिस ने उन्हें भारतीय सीमा से 90 किलोमीटर पहले ही पकड़ लिया. काठमांडू की सबसे व्यस्त रहने वाली जगह ठेमल में ये चारों युवक बीते तीन दिनों से एक होटल में ठहरे हुए थे और मंगलवार देर रात चीनी नागरिक का किडनैप किया गया था. हालांकि, पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उनकी ओर से तुरंत एक्शन लिया गया और सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए है. 


यह भी पढ़ें- फेक करेंसी मामले में NIA मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने चार आरोपियों को सुनाई 5 साल की सजा, जानें पूरा मामला