महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शुक्रवार को दुबई के बुर्ज खलीफा पर उनके चित्र प्रदर्शित किए गए. दो अक्टूबर को गांधी जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है. महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति के कारण ही भारत को 1947 में अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. वाणिज्य दूतावास के सोशल मीडिया पेज पर बुर्ज खलीफा में आयोजित होने वाले गांधी पर आधारित विशेष शो को दिखाया गया.


इससे पहले भी विशेष मौकों पर बुर्ज खलीफा इस तरह के शो आयोजित कर चुका है. इस बार महात्मा गांधी के सम्मान में यह शो आयोजित किया गया. इसमें गांधी जी की तस्वीरों को लाइटों के जरिए इमारत पर दर्शाया गया.





महात्मा गांधी को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विशेष सम्मान दिया जाता है. बुर्ज खलीफा पर आयोजित किया गया शो भी इसी का एक हिस्सा है.