Sri lanka Crisis: श्रीलंका में गृह युद्ध के हालात, राजपक्षे सरकार के मंत्रियों-नेताओं के घरों पर हमले-आगजनी, सांसद समेत 7 की मौत
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हालात बद से बदतर हो गए हैं. वहां गृहयुद्ध के हालात पैदा हो गए हैं. राजपक्षे सरकार के मंत्रियों के घरों पर हमले किए और उन्हें आग के हवाले कर दिया. 7 लोगों की मौत हो गई.
![Sri lanka Crisis: श्रीलंका में गृह युद्ध के हालात, राजपक्षे सरकार के मंत्रियों-नेताओं के घरों पर हमले-आगजनी, सांसद समेत 7 की मौत Mahinda rajapaksa resigns due to sri lanka economic crisis many mp and leaders home fired 5 people dead Sri lanka Crisis: श्रीलंका में गृह युद्ध के हालात, राजपक्षे सरकार के मंत्रियों-नेताओं के घरों पर हमले-आगजनी, सांसद समेत 7 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/10/57fe31047287639e33e15fe8b748a0fd_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mob Violent: श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस घटनाक्रम से कुछ घंटे पहले महिंदा राजपक्षे के समर्थकों द्वारा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के बाद राजधानी कोलंबो में सेना के जवानों को तैनात किया गया. हिंसा में कम से कम 231 लोग घायल हो गए. देश में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प में राजपक्षे बंधुओं की सत्तारूढ़ पार्टी के एक सांसद सहित 7 लोगों की मौत हो गई.
महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा पत्र भेजा. महिंदा ने ट्वीट किया कि मैंने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
जनता के लिए कोई भी बलिदान देने के तैयार
प्रधानमंत्री महिंदा ने अपने त्यागपत्र में कहा कि वह सर्वदलीय अंतरिम सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा, कि मैं (आपको) सूचित करना चाहता हूं कि मैंने तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. ये 6 मई को हुई कैबिनेट की विशेष बैठक में आपके अनुरोध के अनुरूप है, जिसमें आपने कहा था कि आप एक सर्वदलीय अंतरिम सरकार बनाना चाहते हैं. महिंदा ने कहा कि वह जनता के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं. प्रधानमंत्री के इस्तीफे के साथ ही कैबिनेट भी भंग कर दी गई. महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई और राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के नेतृत्व वाली सरकार पर देश में जारी घोर आर्थिक संकट से निपटने के लिए अंतरिम प्रशासन बनाने का दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किये जा रहे थे.
पुलिसकर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द
इस बीच, अधिकारियों ने सोमवार को शाम सात बजे से लगाए गए कर्फ्यू को बुधवार को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया. कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने में सहायता के लिए सैन्य दल को विरोध स्थल पर तैनात किया गया है. रक्षा सचिव ने देश में शांति बनाए रखने के लिए जनता से समर्थन दिये जाने आग्रह किया है, जबकि जन सुरक्षा के लिए पुलिस की सहायता के लिए तीन सशस्त्र बलों को बुलाया गया है. सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है.
सांसद और सुरक्षाकर्मी की हत्या
महिंदा राजपक्षे के समर्थकों द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला किए जाने के बाद पूरे देश में हिंसा भड़क गई है. लोगों ने राजधानी से लौट रहे राजपक्षे समर्थकों पर गुस्सा उतारा. पुलिस ने बताया कि पोलोन्नारुआ जिले से श्रीलंका पोदुजना पेरामुना (एसएलपीपी) के सांसद अमरकीर्ति अतुकोराला को सरकार विरोधी समूह ने पश्चिमी शहर नित्तम्बुआ में घेर लिया था. पुलिस ने बताया कि सांसद की कार से गोली चली थी और जब आक्रोशित भीड़ ने उन्हें कार से उतारा तो उन्होंने भागकर एक इमारत में शरण ली. पुलिस ने बताया कि बाद में सांसद और उनका निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मृत पाये गये.
आक्रोशित भीड़ ने पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के कुरुनेगाला और कोलंबो स्थित कार्यालयों पर हमला किया है. पूर्व मंत्री नीमल लांजा के आवास पर भी हमला किया गया है जबकि महापौर समन लाल फर्नांडो के आवास में आग लगा दी गई.
ये भी पढ़ें: 'संकट से जूझ रहे श्रीलंका की मदद करेगा भारत', भारतीय उच्चायुक्त ने बताया कैसे निभाएंगे दोस्ती
ये भी पढ़ें: Shri Lanka: श्रीलंका में संसद के पास सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)