लंदन: पाकिस्तानी अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने आज 'ए-लेवल' रिजल्ट हासिल कर लिया. इसके बाद अब वह दुनिया के कई नेताओं की तरह प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में फिलॉसफी, राजनीति और इकोनॉमिक्स का अध्ययन करेंगी.


संयुक्त राष्ट्र की शांति दूत ने एक ट्वीट में समाचार की पुष्टि की और उन्होंने आज घोषित नतीजों में बोर्ड स्तरीय परीक्षा में सफल सभी छात्रों को बधाई दी. मलाला अभी बर्मिंघम में रहती हैं. करीब पांच साल पहले तालिबान ने उन्हें सिर में गोली मार दी थी और उनकी जान बचाने के लिए सर्जरी की खातिर प्लेन के जरिए यहां लाया गया था. मार्च में, 20 साल की मलाला ने विश्व प्रसिद्ध संस्थान में तीन विषयों के अध्ययन के लिए अपनी सशर्त पेशकश का खुलासा किया था.





मलाला ने ट्वीट किया, ‘‘आक्सफोर्ड जाने को लेकर इतना उत्साहित!! सभी ए..लेबल छात्रों को बधाई-- सबसे कठिन साल. आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं.’’