कल पाकिस्तान में होंगे आम चुनाव, मलाला ने महिलाओं से की वोट देने की अपील
मलाला ने एक ट्वीट में पाकिस्तानी नागरिकों से अपील करते हुए कहा, उठें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
लंदन/इस्लामाबाद: नोबेल पुरस्कार से सम्मानित और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मलाला युसुफजई ने आज पाकिस्तान की जनता खासकर महिला मतदाताओं से अपील की है कि वे बुधवार को होने वाले आम चुनाव में मतदान करें. मलाला ने एक ट्वीट में पाकिस्तानी नागरिकों से अपील करते हुए कहा, उठें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
The people of Pakistan - especially women - the power is in your hands. Get up, go and vote! Democracy shall win! #Election2018 🇵🇰🗳 pic.twitter.com/LqVRUK9cjO
— Malala (@Malala) July 24, 2018
मलाला युसुफजई ने कहा, पाकिस्तान की जनता खासकर महिलाएं- ताकत आपके हाथों में है. लोकतंत्र की जीत होगी.
21 साल की पाकिस्तानी नागरिक ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह मतदान कर रही हैं या नहीं. 2012 में मलाला पर तालिबानी आतंकी ने हमला किया था. इस हमले से उबरने के बाद मलाला और उनका परिवार ब्रिटेन में रह रहा है.