मलेशिया: राजा-रानी ने खुद को क्वारंटाइन किया, शाही महल के 7 स्टाफ पाए गए कोरोना पॉजिटिव
मलेशिया के राजा-रानी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.शाही महल के 7 स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव का मामला उजागर हुआ था.
कुलालालंपुर: मलेशिया के शाही महल से जुड़े 7 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद राजा और रानी क्वारंटाइन में चले गये हैं. शाही परिवार के अधिकारी अहमद शम्सुद्दीन का कहना है कि दंपति ने खुद से 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में जाने का फैसला किया. हालांकि दोनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल उनके सातों स्टाफ का स्वास्थ्य स्थिर है.
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के मामले 2031 हुए
दक्षिण-पूर्वी एशिया में मलेशिया इस वक्त सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. यहां कोरोना संक्रमण के मामले अन्य एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा हैं. हर दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार को मलेशिया में 235 संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 2031 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक यहां कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा 23 है. बुधवार को 172 मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल तादाद 1796 थी.
महल के 7 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, राजा-रानी क्वारंटाइन में
अधिकारियों के मुताबिक पिछले हफ्ते में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद जहां 673 थी तो वहीं हफ्ते भर में मरीजों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री महिउद्दीन यासीन ने आवागमन पर रोक लगा दिया है. उन्होंने महल में भी 31 मार्च तक जारी रोक की समय सीमा को अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. मलेशियाई वेबसाइट ने स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ नूर हिशाम अब्दुल्ला के हवाले से बताया है कि महल के सातों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामलों की जांच की जा रही है.
Corona से लड़ेने के लिए पीएम मोदी ने दिया 3 मिनट का प्लान
Stock Market: सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 31 हजार के पार, निफ्टी ने भी 9000 का लेवल पार किया