Malaysia Airlines Flight 370: मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान (MH370) 8 साल पहले रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी. अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पायलट ने जानबूझकर विमान को खत्म करने के इरादे से उसे समुद्र में डुबोया था. यह हादसा साल 8 मार्च 2014 को हुआ था, विमान में सवार सभी 239 यात्रियों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी.
दरअसल, MH370 का मलबा मिला है, जिसके मुताबिक, समुद्र में गिरते समय विमान का लैंडिंग गियर नीचे की तरफ था. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि विमान को जानबूझकर डूबोया गया था. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 25 दिन पहले मेडागास्कर के एक मछुआरे के घर पर वोइंग 777 के लैंडिंग गियर दरबाजे का मलबा मिला है.
यह सबूत का एक टुकड़ा है...
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मलबा MH370 के पायलटों के विमान को जानबूझ कर डूबोने का इरादा रखने वाले सबूत का एक टुकड़ा है. वहीं, एक ब्रिटिश इंजीनियर रिचर्ड गॉडफ्रे ने कहा है कि एक अमेरिकी और MH370 मलबे के खोजकर्ता और ब्लेन गिब्सन ने दावा किया है कि यह विमान दुर्घटना जानबूझ कर की गई थी.
टाटाली नाम के मछुआरे को मिला मलबा
इंजीनियर रिचर्ड गॉडफ्रे ने कहा, विमान का अंत ज्यादा स्पीड वाले गोते से हुआ था, इसे यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया था कि विमान कई टुकड़ों में टूट जाए, जैसा संभव हो. बता दें कि फर्नांडो तूफान के चलते साल 2017 में मेडागास्कर के किनारे पर बह जाने के बाद मलबे का टुकड़ा टाटाली नाम के मछुआरे को मिला था.
टाटाली मछुआरा लैंडिंग गियर के दरवाजे को अपने पास पांच साल से रखे हुआ था. उसकी पत्नी दरवाजे का प्रयोग वॉशिंग बोर्ड की तरह कर रही थी. रिपोर्ट में कहा गया, ''इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पायलट आमतौर पर पानी में लैंडिंग गियर को नीचे नहीं करते हैं क्योंकि इससे विमान के कई टुकड़ों में टूटने की संभावना बढ़ जाती है.'' विशेषज्ञों का कहना है कि यह विमान के जल्दी से डूबने की संभावना को भी बढ़ा सकती है, जिससे जिंदा बचे लोगों को बाहर निकलने का बहुत कम समय मिलता है.''
यह भी पढ़ें: UK Weather Alert: ब्रिटेन में सड़कों पर बिछी 'ब्लैक आइस', मौसम विभाग ने बड़े रिफ्रीज की दी चेतावनी