Malaysia Airlines: ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जाने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बम से उड़ाने की धमकी के बाद ऑस्ट्रेलिया से मलेशिया जाने वाली फ्लाइट को वापस सिडनी लौटना पड़ा.


ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक बयान में कहा कि विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो कैनबरा निवासी है.


पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार (14 अगस्त) की है, जब मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट MH122 धमकी के बाद सिडनी हवाई अड्डे लौट आई. जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस का आरोप है कि आरिफ अचानक विध्वंसक हो गया और उसने विमान में विस्फोटक होने का दावा किया था.


बत्तीस घरेलू उड़ानें रद्द


सिडनी हवाई अड्डे ने इस घटना को लेकर कहा कि इसके कारण बत्तीस घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं और अन्य घरेलू उड़ानों में 90 मिनट तक की देरी हुई. कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान रद्द नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर एक विमान को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने और केबिन क्रू के सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. ऐसे में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को लगभग 10 साल की जेल और 15,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (US$7,300) से अधिक का जुर्माना हो सकता है.


अचानक फ्लाइट में प्रार्थना करने लगा था धमकी देने वाला शख्स


रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार,199 यात्रियों और 12 चालक दल के साथ विमान सोमवार दोपहर को कुआलालंपुर के लिए सिडनी से रवाना हुआ था. विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि इसी दौरान आरिफ जोर-जोर से प्रार्थना करने लगा. यात्री ने आगे कहा कि 'उस समय, हमने सोचा कि वह सभी के लिए प्रार्थना कर रहा है लेकिन उड़ान के आधे घंटे बाद आरिफ लोगों के साथ बदतमीजी करने लगा. साथ ही उसने धमकी देना शुरू किया कि उसके बैकपैक में विस्फोटक हैं.' ऐसे में पायलट ने सुरक्षा कारणों से सिडनी लौटने का फैसला किया.


ये भी पढ़ें: Donald Trump: 'मेरे चुनावी अभियान के बीच खलल पैदा करने का प्रयास', अपने नए आपराधिक केस पर बोले डोनाल्ड ट्रंप