Malaysia Elections: मलेशिया (Malaysia) के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob) ने घोषणा की कि जल्दी आम चुनाव कराने के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए वह सोमवार को संसद भंग कर रहे हैं. आम चुनाव के नंवबर की शुरुआत में होने की संभावना है. संसद (Parliament) का कार्यकाल समाप्त होने की अवधि से 9 महीने पहले इसे भंग किया गया है.
इस्माइल के ‘यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन’ (यूएमएनओ) ने जल्दी चुनाव कराने का आह्वान किया था. यूएमएनओ, सत्तारूढ़ गठबंधन का सबसे बड़ा घटक है जिसका अपने सहयोगी दलों के साथ विवाद चल रहा है. चुनाव कराने का मकसद अपने दम पर बड़ी जीत हासिल करना है. निर्वाचन आयोग मतदान की तारीख की घोषणा करने के लिए एक सप्ताह के भीतर बैठक कर सकता है.
क्या कहा इस्माइल साबरी याकून ने?
इस्माइल साबरी याकूब ने रविवार, 9 अक्टूबर 2022 को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राजा से मिला था और संसद को भंग करने को लेकर अनुमति मांगी थी और आज राजा ने संसद भंग करने के मेरे अनुरोध पर सहमति व्यक्त कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग देश में स्थिरता, आर्थिक विकास और सद्भाव के लिए बुद्धिमानी से अपने मत का प्रयोग करेंगे.
अगले साल होने थे चुनाव
वैसे तो मलेशिया (Malaysia) में अगले साल 2023 में चुनाव होने थे लेकिन इस्माइल को अपनी पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन (UMNO) के अंदर ही दवाब का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने संसद भंग करने की घोषणा कर दी. दरअसल पीएम इस्माइल (Ismail) की पार्टी ने ही उन पर संसद को भंग करने और एक मजबूत जनादेश हासिल करने के लिए दवाब बनाया था.
ये भी पढ़ें: Malaysia: कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी रोसमा मंसूर को सुनाई 10 साल की सजा, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: Watch: ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बाद भी महिला हुई हादसे का शिकार, आसमान से बरसी आफत