MH370 Missing Flight: विमानन के इतिहास में सबसे बड़े रहस्यों में एक MH370 के लापता होने के 10 साल बाद उसकी खोज फिर शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है. मलेशिया के परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को घोषणा की कि सरकार ने 2014 में रहस्यमय तरीके से गायब हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH370 की खोज फिर से शुरू करने के लिए 70 मिलियन डॉलर के प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की है. एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह परिचालन ओशन इन्फिनिटी के साथ 18 महीने के अनुबंध के तहत फिर से शुरू होने वाला है.
यह विमान 10 साल पहले लापता हो गया था. इसमें 239 लोग सवार थे. इसे लेकर कई खोजी अभियान शुरू किए गए लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली. नया अभियान ओशन इन्फिनिटी की देखरेख में होगा और ये दक्षिणी हिंद महासागर पर केंद्रित होगा.
अमेरिका स्थित रोबोटिक्स कंपनी ओशन इन्फिनिटी को तभी भुगतान किया जाएगा जब विमान मलबा मिल जाएगा और उसे बरामद कर लिया जाएगा. टेक्सास स्थित इस कंपनी की योजना जनवरी से अप्रैल के बीच खोज शुरू करने की है.
मलबा नहीं तो पैसा नहीं
बोइंग 777 विमान 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था. शुरूआती खोजबीन करीब तीन सालों तक चली. साल 2017 में ये जांच बंद कर दी गई. तब सैटेलाइट इमेज में ये अनुमान लगाया गया था कि विमान दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. लेकिन लंबे वक्त तक खोजबीन के बावजूद मलबा अब तक नहीं मिल सका है.
नए खोज अभियान के तहत 15,000 वर्ग किलोमीटर में होने वाली नई खोज "मलबा नहीं तो पैसा नहीं" के आधार पर की जाएगी. एएफपी समाचार एजेंसी ने लोके के हवाले से कहा, "ओशन इनफिनिटी की ओर से खोज अभियान का प्रस्ताव ठोस है और इस पर विचार किया जाना चाहिए." 2025 की शुरुआत तक समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है, यह सुनिश्चित करता है कि मलेशिया कंपनी को केवल तभी भुगतान करेगा जब पर्याप्त मलबा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: