क्वालालंपुर: मलेशिया की एक मस्जिद के बाहर किए गए डांस के एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया है. वीडियो में दो विदेशी लड़कियां जमकर डांस का लुत्फ उठाती दिख रही हैं. दोनों ने पश्चिमी जगत के फैशन के हिसाब के कपड़े पहने हुए हैं और मस्जिद की बाउंड्री पर खड़ी होकर दिल खोलकर डांस कर रही हैं. डांस की ये वीडियो कोटा किनाबालू मस्जिद के बाहर की है.
मस्जिद में टूरिस्ट एंट्री हुई बैन
आपको बता दें कि ऐसे कपड़ों में डांस करना मलेशिया के समाज के हिसाब से आपत्तिजनक है. आपको ये भी बता दें कि डांस की इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मस्जिद में टूरिस्ट एंट्री बैन कर दी गई है.
लड़कियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं
मलेशिया इस्लाम बहुल देश है जहां धर्म से जुड़े नियम-कानून बेहद सख्त हैं और महिलाओं को लेकर कई बंदिशें हैं. हालांकि, वहां की सरकार ने फैसला किया है कि वो डांस करने वाली इन लड़कियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी.
मलेशिया की सरकार को लगता है कि लड़कियों को इस देश की पंरपरा और नियमों की जानकारी नहीं होगी और इसीलिए उन्होंने ऐसा किया होगा.
देखें वो वायरल वीडियो