Zakir Naik Case: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भारत के दौरे पर हैं. पहली बार उन्होंने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर बयान दिया है. अनवर ने कहा कि भारत की तरफ से जाकिर नाइक का मुद्दा नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि भारत के पीएम मोदी ने कई साल पहले इस मसले को उठाया था. हालांकि, ये किसी एक व्यक्ति का मसला नहीं है, ये चरमपंथी भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि यदि भारत कोई ठोस सबूत पेश करता है तो वे जाकिर नाइक के खिलाफ एक्शन लेने पर विचार कर सकते हैं.
मलेशियाई पीएम ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए हम रिश्ते खराब नहीं कर सकते हैं. मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अनवर इब्राहिम से जाकिर नाइक के बारे में पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने यह बातें कही. दरअसल, इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक मौजूदा समय में मलेशिया में शरण लिया है. मलेशियाई पीएम ने कहा कि जाकिर के खिलाफ पेश किए जाने वाले सभी सबूतों का उनकी सरकार स्वागत करेगी.
मलेशिया में जाकिर को मिला है सरकारी संरक्षण
जाकिर नाइक भारत के अंदर मनी लॉड्रिंग, भड़काऊ भाषण देने और आतंकवाद फैलाने के मामले में वांटेड है. साल 2016 में भारत से भागकर वह सऊदी अरब चला गया था. उसके बाद वहीं से मलेशिया निकल गया, तत्कालीन मलेशियाई पीएम महाथिर मोहम्मद ने उसे सरकारी संरक्षण मुहैया कराया था. अनवर इब्राहिम को फिलहाल लिबरल नेता माना जाता है, लेकिन कई मौकों पर उन्हें इब्राहिम के साथ देखा गया है.
भारत में जाकिर नाइक वांटेड
दूसरी तरफ अनवर ने कहा कि वे आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देते हैं, भारत सरकार के साथ मिलकर वे आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहे हैं. अनवर ने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए. दरअसल, साल 2016 में ढाका में एक आतंकवादी घटना हुई थी, जिसमें 29 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें से एक आरोपी ने कहा कि वह जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित है. इसके बाद ही भारत ने जाकिर पर एक्शन लेना शुरू किया और वह भारत से भाग निकला. जाकिर नाइक भारत में कई मामलों में वांटेड है.
यह भी पढ़ेंः PM Modi Ukraine Visit :यूक्रेन और पोलैंड की यात्रा पर निकले पीएम मोदी, बोले- शांतिपूर्ण तरीके से होगा जंग का समाधान