Maldives Election Result: मालदीव संसदीय चुनाव: चीन समर्थित मुइज्जू की प्रचंड जीत, 93 में से जीतीं 66 सीटें
Maldives Election Result 2024: मालदीव की संसद में पीएनसी को बहुमत हासिल होने के बाद मोहम्मद मुइज्जू अब बड़े फैसले ले सकेंगे. 93 सीटों में से 90 सीटों पर पीएनसी ने चुनाव लड़ा था.
Maldives Election Result 2024: मालदीव के संसदीय चुनाव में मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीएनसी को बड़ी जीत हासिल हुई है, वहीं विपक्षी दल एमडीपी को निराशा हाथ लगी है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर मालदीव की जनता ने भारत विरोधी मुइज्जू को पसंद किया है. 93 सीटों वाली मालदीव की संसद में पीएनसी को 66 सीटें मिली हैं, जबकि हाल ही में माले में हुए मेयर चुनाव में मुइज्जू की पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक 20वीं पीपुल्स मजलिस के लिए मतदान हुए. कुल 93 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें से 66 सीटों पर मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. पीएनसी ने कुल 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था, वहीं मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) को 12 सीटों पर संतोष करना पड़ा. ऐसे में अब मालदीव की संसद पर पीएनसी का कब्जा हो गया है. 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, बाकी सीटों पर अन्य छोटे दलों ने कब्जा किया है.
एमडीपी का संसद में बहुमत समाप्त
पिछले साल मोहम्मद सोलिह को हराकर मोहम्मद मुइज्जू मालदीव के राष्ट्रपति बने थे, लेकिन पीएनसी के पास मालदीव की संसद में बहुमत नहीं था. संसद में बहुमत नहीं होने की वजह से मुइज्जू मालदीव में बड़े बदलाव नहीं कर पा रहे थे. चुनाव से पहले मुइज्जू ने देश की जनता से मालदीव की संसद में बहुमत दिलाने की अपील की थी. मोहम्मद मुइज्जू को चीन समर्थक नेता के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में मुइज्जू मालदीव में बड़े बदलाव करना चाहते हैं, जो अब उनके लिए आसान हो गया है. साथ ही अब संसद से एमडीपी का बहुमत समाप्त हो गया है. मालदीव में संसदीय चुनाव पांच साल के लिए होते हैं, जबकि राष्ट्रपति का चुनाव इससे अलग होता है.
भारत-मालदीव के रिश्तों पर होगा बुरा असर
इस चुनाव का सबसे बुरा असर मालदीव और भारत के रिश्तों पर पड़ने वाला है, क्योंकि मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के रिश्ते पहले से ही खराब चल रहे हैं. अब संसद में कब्जा होने के बाद मालदीव में चीन को बड़े मौके मिल सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन मालदीव में सैन्य अड्डा बनाना चाहता है. हाल ही में मालदीव और चीन के बीच कई गुप्त समझौते हुए हैं. चीन ने मालदीव को मुफ्त सैन्य सहयोग देने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः Maldives Election 2024: भारत-मालदीव के रिश्तों पर फिर लग सकता 'मुइज्जू ग्रहण'! चुनाव में पार्टी को मिली बढ़त