Maldives elections: मुइज्जू के देश मालदीव में चुनाव के लिए भारत के इस राज्य में होगी वोटिंग, जानिए क्यों
Maldives elections: मालदीव चुनाव के लिए श्रीलंका और मलेशिया से कई लोगों ने पंजीकरण कराया है. इसी तरह भारत के त्रिवेन्द्रम में 150 लोगों ने पंजीकरण कराया है, इसलिए 'भारत में एक मतपेटी रखने का फैसला किया गया है.'

Maldives Elections: मालदीव के आगामी संसदीय चुनावों के लिए मतपेटियां भारत, श्रीलंका और मलेशिया में भी रखी जाएंगी. करीब 11 हजार मालदीव के निवासियों ने मतदान के लिए केंद्र बदलने का अनुरोध किया है. देश में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर रविवार को मालदीव के चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी.
चुनाव आयोग की अधिसूचना का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मालदीव में 21 अप्रैल को चुनाव होने हैं. ऐसे में मतदान बदलने के लिए वोटरों को छह दिन का समय दिया गया था जो शनिवार को समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, द्वीप राष्ट्र के चुनावों के लिए मतपेटियां केरल की राजधानी त्रिवेन्द्रम (तिरुवनंतपुरम), श्रीलंका के कोलंबो और मलेशिया के कुआलालंपुर में भी रखी जाएंगी.
मालदीव चुनाव आयोग ने क्या कहा?
मालदीव की अधाधु न्यूज ने चुनाव आयोग के महासचिव हसन जकारिया के हवाले से कहा, 'पहले की तरह श्रीलंका और मलेशिया में पर्याप्त लोगों ने पंजीकरण कराया है. इसी तरह भारत के त्रिवेन्द्रम में 150 लोगों ने पंजीकरण कराया है, इसलिए हमने वहां एक मतपेटी स्थापित करने का फैसला किया है.' रिपोर्ट के मुताबिक मतदान केंद्र बदलने के लिए कुल 11,169 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 1,141 फॉर्म निरस्त कर दिए गए.
पिछले चुनावों की तुलना में इस साल दोबारा पंजीकरण कराने वालों की संख्या में कमी आई है. चुनाव आयोग के महासचिव हसन जकारिया ने कहा इस बार यूके, यूएई और थाईलैंड में मतदान नहीं होगा. द्वीप राष्ट्र में संसदीय चुनाव रविवार को होने थे, लेकिन रमजान होने की वजह से संसद में एक विधेयक पेश किया गया, जिसके बाद मतदान की तारीखों में बदलाव कर दिया गया. अब संसदीय चुनाव 21 अप्रैल को होना तय हुआ है.
मालदीव की इन पार्टियों में मुकाबला
sun.mv समाचार पोर्टल के अनुसार, मालदीव की 93 संसदीय सीटों के लिए कुल 389 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे अधिक संख्या में उम्मीदवार भारत समर्थक मुख्य विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) से हैं, जो 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके बाद प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) का गठबंधन है, जो 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. मालदीव के चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएनसी से हैं, जो पिछले साल भारत विरोधी रुख के साथ सत्ता में आए थे.
यह भी पढ़ेंः Vladimir Putin Salary: आखिर व्लादिमीर पुतिन को कितनी मिलती है सैलरी, क्या है उनकी फिटनेस का राज?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

