(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maldives Fire: मालदीव में आग से झुलसकर 9 भारतीयों की मौत, दूतावास ने जताया दुख, कहा- माले अथॉरिटी के संपर्क में
मालदीव में आग से नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए हैं. दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें आग को काबू पाने में चार घंटे का समय लगा.
Maldives Fire: मालदीव की राजधानी माले (Male) में गुरुवार (10 नवंबर) को विदेशी कामगारों के घरों में भीषण आग लगने से कम से कम 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं. आग लगने से मरने वाले 10 लोगों में 9 भारतीय वर्कर्स (Indian Workers) समेत एक बांग्लादेशी भी शामिल है.
दमकल सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें आग को काबू पाने में चार घंटे का समय लगा. मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक शामिल हैं. आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से उन्होंने 10 शव बरामद किए. बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के कार रिपेयरिंग गैराज में लगी थी.
भारतीय उच्चायोग ने जताया शोक
मालदीव में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने माले में आग लगने की इस घटना पर शोक जताया है, जिसमें 9 भारतीय नागरिकों समेत कुल 10 लोगों की मौत हुई है. भारतीय दूतावास ने कहा कि वह इस घटना को लेकर मालदीप सरकार के संपर्क में बने हुए हैं. भारतीय उच्चायोग ने पीड़ितों की मदद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
मृतकों की पहचान में जुटी सरकार
मालदीव सरकार के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है. साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. मालदीव के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ट्ववीट कर बताया कि माले में लगी आग के प्रभावितों के लिए एक स्टेडियम में राहत एवं बचाव केंद्र बनाया गया है.
माले में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर यहां काम कर रहे विदेशी कामगारों की बुरी परिस्थितियों का मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. मालदीव के राजनीतिक दलों ने यहां काम कर रहे विदेशी श्रमिकों के लिए स्थितियों की आलोचना की है. माना जाता है कि वे माले की 250,000 की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से हैं. कोरोना काल में मालदीव में विदेशी कामगारों की दयनीय स्थिति का मामला सबसे पहले सामने आया था. उस समय मालदीव के लोकल लोगों की तुलना में विदेशी कामगारों में कोरोना संक्रमण तीन गुना ज्यादा तेजी से फैला था.
इसे भी पढ़ेंः-
Gujarat Election 2022: बीजेपी 30 से ज्यादा नए चेहरों को बनाएगी उम्मीदवार, कई दिग्गजों का कटेगा टिकट