India Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाने को लेकर उठे विवाद पर मालदीव सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. मालदीव सरकार ने पीएम मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित कर दिया है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी उनके बयानों को निजी बताया था.
भारत ने मालदीव सरकार के साथ आधिकारिक तौर पर इस मामले को उठाया था. इस पर मालदीव सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए उप मंत्री (युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय) मरियम शिउना, उप मंत्री (परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय) हसन ज़िहान और उप मंत्री (युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय) मालशा को निलंबित कर दि या है.
नई सरकार आने के बाद से बिगड़ते जा रहे थे संबंध
मालदीव के साथ भारत के संबंध वहां बनी मोहम्मद मुइज्जू की नई सरकार के आने के बाद से बिगड़ते जा रहे थे. इसको हवा देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर साझा की गईं कुछ तस्वीरों पर किए विवादित बयान ने किया.
जाहिद रमीज ने दिया था विवादित बयान
इस बीच देखा जाए तो लक्षद्वीप में पीएम मोदी की यात्रा ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लक्षद्वीप की तुलना मालदीव से कर रहे हैं, जो एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की पार्टी के सदस्य जाहिद रमीज ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे का मजाक उड़ाया और उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स किए हैं.
रमीज़ ने 5 जनवरी को एक और ट्वीट साझा करते हुए कहा कि बेशक यह अच्छा कदम है. लेकिन भारत कभी हमारी बराबरी नहीं कर सकता है. मालदीव पर्यटकों को जो सर्विस देता है वो भारत कैसे देगा. वो इतनी सफाई कैसे रख पाएंगे जितनी हम रखते हैं.उनके कमरों में आने वाली गंध उनके और टूरिस्ट के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होगी.
मरियम शिउना ने भी किया पीएम मोदी पर विवादित पोस्ट
जाहिद रमीज़ की विवादित टिप्पणी पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. लोग मालदीव पर लगातार अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. भारतीय यूजर्स तो #BoycottMaldives अभियान चल रहे हैं. जाहिद रमीज़ के अलावा, मंत्री मरियम शिउना ने भी पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, खुद को घिरता देख शिउना ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.