फंस गए चीन के 'गुलाम' मुइज्जू, तुर्की से किलर ड्रोन खरीदने पर क्यों हो रहा बवाल
Maldives Latest News: अहमद के मुताबिक हमारी सरकार के दौरान हमारे एक मित्र राष्ट्र ने हमें निगरानी ड्रोन विमान देने का फैसला लिया था. खास बात यह थी कि वह हमें फ्री में यह उपकरण उपलब्ध करा रहे थे.
![फंस गए चीन के 'गुलाम' मुइज्जू, तुर्की से किलर ड्रोन खरीदने पर क्यों हो रहा बवाल Maldives India President Mohamed Muizzu in trouble Turkiye killer drones Ahmed Isa फंस गए चीन के 'गुलाम' मुइज्जू, तुर्की से किलर ड्रोन खरीदने पर क्यों हो रहा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/44b1ebaeec3ede0df0cf7cc3184b1ea41710333700041966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maldives Latest News: हाल ही में मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने तुर्किये के साथ रक्षा क्षेत्र में बड़ा सौदा किया है. तमाम कामों को टालते हुए उन्होंने एक किलर ड्रोन खरीदा है. इस सौदे के बाद से वह अपने ही देश में विपक्षी पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का मानना है कि मुइज्जू द्वारा यह फैसला हड़बड़ी में लिया गया है.
एमडीपी के सांसद अहमद ईसा ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को रोककर करोड़ों डॉलर के सैन्य ड्रोन विमान खरीद रहे हैं. इसके लिए वह आपात बजट का इस्तेमाल कर रहे हैं. मौजूदा समय में मालदीव के सामने इससे भी बड़ी कई प्राथमिकताएं हैं.
अहमद के मुताबिक हमारी सरकार के दौरान हमारे एक मित्र राष्ट्र ने हमें निगरानी ड्रोन विमान देने का फैसला लिया था. खास बात यह थी कि वह हमें फ्री में यह उपकरण उपलब्ध करा रहे थे. इसपर हमारी गंभीरतापूर्वक बातचीत चल रही थी. इस मसले का परिणाम निकल पाता. उससे पहले हमारा कार्यकाल पूरा हो गया.
एमडीपी के सांसद के मुताबिक मालदीव की मौजूदा सरकार को तुर्किये से यह विमान करीब 3 करोड़ डॉलर की व्यय में पड़ा है. सांसद के अनुसार सत्ता में आते ही मुइज्जू सरकार ने पहले ड्रोन पर धन व्यय किया. वह विकास प्रॉजेक्ट को पूरा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने उसे रोक दिया है. हमारी सरकार ने उन प्रॉजेक्ट को शुरू किया था.
अहमद ईसा ने आशंका भी जताई है. उनके मुताबिक जल्द ही संसदीय चुनाव होने वाला है. ऐसे में वह ड्रोन खरीदने के पीछे धांधली कर पैसा एकत्रित कर सकते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान पैसों की जरूरत पड़ती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)