Maldives Politics: मालदीव में संसदीय चुनाव से पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मुइज्जू के कथित भ्रष्टाचार की लीक हुई खुफिया रिपोर्ट को लेकर विपक्षी दल हमलावर है. विपक्ष मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ मुइज्जू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. रविवार को मालदीव में संसदीय चुनाव है, ऐसे में विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) और मुइज्जू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) एक दूसरे पर हमलावर हैं.


स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह राजनीतिक तूफान तब आया जब 'हसन कुरुसी' नाम के हैंडल से एक्स प्लेटफॉर्म पर एक खुफिया रिपोर्ट शेयर की गई. इस रिपोर्ट में फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) की तरफ से तैयार मालदीव मोनेटरी अथॉरिटी और मालदीव पुलिस सर्विस से जुड़े कुछ कागज थे, जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के भ्रष्टाचार का जिक्र है. 


लेन-देन को छुपाने का आरोप
मालदीव रिपब्लिक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, इन खुफिया दस्तावेजों में साल 2018 की घटनाओं का जिक्र है. इनमें मोहम्मद मुइज्जू के पर्सनल बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में अनियमितताओं का दावा किया गया है. इन दस्तावेजों में स्पष्ट तौर पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े 10 बिंदुओं में पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसमें कहा गया है कि 'लेनदेन को छिपाने के लिए राजनीतिक प्रभाव का प्रयोग किया गया है और कॉर्पोरेट संस्थाओं के जरिए फंड की वास्तविकता को छुपाने का प्रयास किया गया है.'


जांच में सहयोग की मांग
इस खुफिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद मालदीव में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया. राजनीतिक लोग सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट को पोस्ट करके तरह-तरह की टिप्पणी करना शुरू कर दिए, जिसके बाद एमडीपी और पीएनएफ दोनों पार्टियों ने मामले की जांच करने की मांग की है. दूसरी तरफ मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति जमील अहमद ने लीक हुई खुफिया रिपोर्ट को दोबारा से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और शासन के सभी स्तरों पर जवाबदेही की आवश्यकता की बात कही. साथ ही इस कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने की मांग की.


मुइज्जू ने आरोपों पर क्या कहा?
मालदीव प्रोग्रेसिव पार्टी के प्रमुख सदस्य जमील ने मुइज्जू पर उनकी महत्वाकांक्षी योजना रास माले विकास परियोजना में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. जमील ने मोहम्मद मुइज्जू से कहा है कि इन आरोपों की स्वतंत्र जांच में उनको सहयोग करना चाहिए. दूसरी तरफ मोहम्मद मुइज्जू ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, विपक्ष उनको फंसाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे. मुइज्जू ने कहा कि विपक्ष उनके खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस समय हतासा की स्थिति में है, ऐसे में मनगढंत रिपोर्ट बनाकर शेयर की जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः Israel Iran War: आर-पार के मूड में है इजरायल, कैबिनेट मीटिंग में दे दी ईरान के खिलाफ हमले की मंजूरी, यह है प्लान