Maldives Israel Ban : मुइज्जू सरकार का एक और बड़ा फैसला, इस देश के नागरिकों का मालदीव में एंट्री बैन!, क्या भारत है वो देश
Maldives Israel Ban : मालदीव ने ऐलान किया है कि वह अब इजरायली नागरिकों की एंट्री बैन करेगा. यह गाजा में हो रहे हमलों के विरोध में किया जा रहा है.
Maldives Israel Ban : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के ऑफिस में रविवार को काफी हलचल रही. एक के बाद एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई. इसके बाद चीन के इशारों पर काम करने वाले मालदीव ने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया, जिसका बड़ा असर पड़ने वाला है. पहले तो लगा कि मालदीव भारत को लेकर कुछ बड़े फैसले लेने वाला है, लेकिन बाद में मालदीव ने ऐलान किया है कि वह अब इजरायली नागरिकों की एंट्री बैन करेगा. यह गाजा में हो रहे हमलों के विरोध में किया जा रहा है. मुइज्जू सरकार अब इजरायली पासपोर्ट वालों पर बैन लगाने के लिए कानून में भी बदलाव करेगी. सन एमवी की खबर के अनुसार, गाजा पर ताबड़तोड़ हमलों को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता देख मालदीव यह फैसला लिया है. रविवार को राष्ट्रपति मुइज्जू के ऑफिस में हुई मीटिंग के बाद गृहमंत्री अली इहुसन ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने इजरायली पासपोर्ट वालों को मालदीव में दाखिल होने पर बैन लगाने के लिए कानून में बदलाव का फैसला किया. इसके लिए कैबिनेट ने मंत्रियों की एक विशेष कमेटी भी बनाई है, जो इस पर तेजी से काम करेगी.
मालदीव ने फिलिस्तीन की मदद के लिए एक और फैसला लिया
इजरायल गाजा युद्ध का दुनियाभर के देश विरोध कर रहे हैं. कोई इजरायल का साथ दे रहा है तो कोई गाजा का समर्थन कर रहा है. इस युद्ध की वजह से इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय से भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. अब मालदीव भी इजरायल पर एक्शन ले रहा है. मालदीव में वैसे तो हर साल 10 लाख से अधिक लोग घूमने आते हैं. इनमें इजराइल के करीब 15,000 पर्यटक शामिल हैं. मालदीव के मंत्रिमंडल ने उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी एक विशेष दूत नियुक्त किया है, जहां फिलिस्तीन को मालदीव से मदद की जरूरत है. वहीं, कतर, अमेरिका और मिस्र ने भी हमास और इजरायल जंग रोकने की अपील की है. इन तीनों देशों ने कहा, गाजा में युद्ध विराम और बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए इजरायल और हमास बातचीत करें.
गोलीबारी में गई एक और फिलिस्तीनी की जान
वहीं, इजरायल के हमले में एक और फिलिस्तीनी लड़के की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में एक शिविर पर धावा बोला. इसमें पश्चिमी कब्रिस्तान के पास 2 लोगों पर गोली चलाई. बाद में दक्षिणी चेकपॉइंट पर 15 साल के एक लड़के का शव मिला. वहीं, गोलीबारी में एक व्यक्ति भी घायल हो गया.