भारत और मालदीव ने रविवार (14 जुलाई, 2024) को अपने घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराया है. दोनों पक्षों ने हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति भी जताई. इस दौरान मोहम्मद मुइज्जू ने पिछले महीने अपनी यात्रा के दौरान मिले सत्कार और भव्य स्वागत की भी तारीफ की. 


मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वहां भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने राष्ट्रपति कार्यालय में मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर ये सभी बातें की हैं. प्रेस रिलीज के अनुसार महावर और मुइज्जू ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की. साथ ही मालदीव में भारत की ओर से संचालित की जा रहीं विभिन्न परियोजनाओं पर भी बातचीत हुई.


रिलीज के अनुसार, 'महावर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण स्वीकार करने और उसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया.' मोहम्मद मुइज्जू पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे. 


महावर ने दोनों देशों के बीच जारी सहयोग के विभिन्न रचनात्मक तरीकों को रेखांकित किया. वहीं, मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हुई उनकी भारत यात्रा के दौरान भारत सरकार की ओर से किए गए भव्य स्वागत और सत्कार की सराहना की. इससे पहले 13 जुलाई को मालवाहक वाहन 150 टन कच्चे खाद्य पदार्थों की पहली खेप लेकर मालदीव के दक्षिणी बंदरगाह अड्डू पहुंचा था. 


ताजे फल, सब्जियां, प्याज, लहसुन और अंडे लेकर एक भारतीय जहाज तूतीकोरिन बंदरगाह से रवाना हुआ और बुधवार देर रात मालदीव के सबसे दक्षिणी द्वीप अड्डू के हिताधू बंदरगाह पर पहुंचा. भारतीय मालवाहक जहाज के आगमन से मालदीव पोर्ट्स लिमिटेड (MPL) द्वारा तमिलनाडु के तूतीकोरिन बंदरगाह से अड्डू के हिताधू बंदरगाह तक सीधा जहाज मार्ग भी खुल गया.


एटोल टाइम्स न्यूज पोर्टल ने शुक्रवार को बताया कि अब इस्पात के जहाजों से मालदीव के इस हिस्से में बिना किसी रुकावट के खाद्य पदार्थ लाए जा सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि यह सेवा केरल स्थित फिनैस ग्रुप संचालित करेगी, जो मालदीव को फलों और सब्जियों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है.


 


यह भी पढ़ें:-
विदेशी टीवी सीरियल देखने पर 30 बच्‍चों को मौत की सजा, किम जोंग को लेकर बड़ा खुलासा