Maldives President Visit China: मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 8 से 12 जनवरी तक चीन की यात्रा करेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (5 जनवरी) को यह घोषणा की. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी माने जाने वाले मुइज्जू ने पिछले साल सितंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारत के करीबी मित्र इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराने के बाद मालदीव के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति यामीन के 2013 से 2018 तक राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान चीन के साथ घनिष्ठ संबंध थे, इसलिए मुइज्जू को चीन का मित्र बताया जा रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मुइज्जू चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के निमंत्रण पर चीन की यात्रा कर रहे हैं.
मालदीव के नए राष्ट्रपति ने तोड़ी परंपरा
मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पहले के राष्ट्रपति भारत के साथ व्यापक द्विपक्षीय संबंधों और मालदीव से निकटता को देखते हुए पहले भारत का दौरा किया करते थे, जिसके बाद चीन का नंबर आता था. हालांकि, हाल के दिनों में चीन ने मालदीव में कुछ प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश कर द्वीपीय राष्ट्र में अपना प्रभाव बढ़ाया है और इस तरह से मोहम्मद मुइज्जू ने परंपरा को तोड़ने का काम किया है.
संयुक्त अरब अमीरात में PM मोदी से मुलाकात
हालांकि, मुइज्जू ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद तुर्किए की यात्रा की थी, जिसके बाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया. जहां उन्होंने 1 दिसंबर को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (COP28) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और चर्चा की. दोनों देश के प्रमुखों ने व्यापक द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर चर्चा की थी. बैठक के दौरान दोनों नेता बहुआयामी संबंधों पर चर्चा करने और संबंधों को गहरा करने के लिए सहमत हुए. ये बैठक मुइज्जू की तरफ से भारत को मालदीव से 77 भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने के अनुरोध के बाद हुई थी.
ये भी पढ़ें:US B-1 Lancer Bomber: US में B-1 Lancer Bomber हुआ क्रैश! प्लेन में मौजूद चारों मेंबर कैसे हैं जानिए