एक्सप्लोरर
Advertisement
मालदीव में आपातकाल की घोषणा के बाद नया मोड़, सुप्रीम कोर्ट ने 9 राजनीतिक नेताओं की रिहाई रोकी
राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन ने 5 फरवरी को इमरजेंसी की घोषणा कर दी. अब इन सबके बीच पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने भारत से सैन्य दखल की मांग की है.
माले: मालदीव में सत्ता और सुप्रीम कोर्ट के बीच मचे घमासान में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी नेताओं को रिहाई का अपना फैसला वापस ले लिया है. जिसकी वजह से मालदीव की सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच तनातनी शुरू हो गई थी.
राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन ने 5 फरवरी को इमरजेंसी की घोषणा कर दी. अब इन सबके बीच पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने भारत से सैन्य दखल की मांग की है.
दरअसल मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने एक फरवरी को अपने फैसले में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को आतंकवाद के आरोपों से बरी कर दिया था. साथ ही नौ राजनीतिक बंदियों की रिहाई का आदेश दे दिया. जिसके बाद नशीद और उनके समर्थक मौजूदा राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग करने लगे.
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद यमीन ने आपातकाल की घोषणा कर दी. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गयूम को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश समेत दो जजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इन सबके बाद अब सुप्रीम कोर्ट के बाकी तीन जजों ने सरकार से टकराव वाले अपने फैसले को पलट दिया है. यानी विपक्षी नेताओं की रिहाई नहीं होगी.
फिलहाल लंदन में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति नशीद ने इस पर कड़ा एतराज जताया है. इतना ही नहीं नशीद ने मालदीव में पैदा हुए राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए भारत से सैन्य दखल की अपील की है.
भारतीय विदेश मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए रखने की बात कर रहा है. बता दे कि साल 1988 में राजीव गांधी की सरकार के दौरान तमिल विद्रोहियों के खिलाफ मालदीव की जमीन पर भारतीय सेना ने कामयाब ऑपरेशन को अंजाम दिया था.
मालदीव में दोबारी वैसी ही कार्रवाई के लिए भारत के भीतर इस वजह से भी आवाज उठ रही है, क्योंकि नशीद को भारत का समर्थक माना जाता है. जबकि मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन को चीन का करीबी.
4 लाख की आबादी वाला देश मालदीव भौगोलिक लिहाज से भारत के लिए काफी अहम है. मालदीव में विकास योजनाओं के नाम पर चीन काफी पैसे लगा रहा है 2011 तक मालदीव में चीन की एंबेंसी भी नहीं थी. लेकिन अब चीन मालदीव में मिलिट्री बेस बनाने की तैयारी में है, जो भारत के लिए खतरा पैदा कर सकता है. मालदीव चीन की महत्वकांक्षी योजना वन बेल्ट वन रूट का हिस्सा भी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion