Muizzu State Visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी पत्नी साजिदा अहमद रविवार (07 जनवरी) रात चीन के लिए रवाना हो गए. मालदीव सरकार के मुताबिक ये मोहम्मद मुइज्जू की 'पहली राजकीय यात्रा' है. हालांकि राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद मुइजजू तुर्किए का राजकीय दौरा कर चुके हैं.
मोहम्मद मुइज्जू की यात्रा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर हो रही है. मालदीव के राष्ट्रपति के साथ मालदीव सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ है. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, मालदीव और चीन इस यात्रा के दौरान व्यापार, व्यावसायिक विकास और सामाजिक आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए आधिकारिक वार्ता करेंगे और महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इससे दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
कार्यालय के मुताबिक, राष्ट्रपति मुइज्जू चीन के फूजौ में इन्वेस्ट मालदीव फोरम में भाग लेंगे और मालदीव और चीन के बीच सामाजिक आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के रास्ते तलाशने के लिए वरिष्ठ चीनी व्यापारिक नेताओं से मिलेंगे.
भारत से क्या है विवाद?
मालदीव के राष्ट्रपति को चीनपरस्त माना जाता है. चुनाव में भी मोइज्जू ने इंडिया आउट का नारा दिया. सरकार में आने के बाद उन्होंने भारतीय सैनिकों को वापस देश लौटने को कहा था. इसके बाद से भारत और मालदीव के बीच तनाव सबसे खराब दौर में चल रही है.
इस बीच भारत के प्रधानमंत्री लक्ष्यद्वीप गए और समंदर के किनारों पर उनकी तस्वीर वायरल हो गई. मालदीव के कुछ मंत्रियों ने पीएम के लक्ष्यद्वीप दौरे पर आपत्तिजनक बयान दे दिए. इसके बाद भारत में #BoyCottMaldives ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया पर लोग मालदीव का बहिष्कार करने लगे. कई लोगों ने तो अपने टिकट भी कैंसिल करवा लिए. पर्यटन बुकिंग कंपनी Ease My Trip ने मालदीव जाने वाली सभी फ्लाइट को अपने वेबसाइट से अनलिस्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान में अचानक ठप पड़ा इंटरनेट, बंद हुए सोशल मीडिया ऐप्स, क्या इसका है पूर्व पीएम इमरान खान से कनेक्शन?