बमाको: माली के उत्तरी इलाके में बुधवार को सैनिक बैरकों में हुए आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 67 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मेडिकल सोर्सेज (चिकित्सीय सूत्रों) ने कहा कि हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने उत्तरी शहर गाओ में स्थित सैन्य बैरकों में प्रवेश करते समय कार में विस्फोट कर दिया, जहां सैकड़ों माली सैनिक और संबद्ध लड़ाके जमा थे. चश्मदीदों ने कहा कि विस्फोट इतना भयानक था कि पूरे शहर में धूल का गुबार छा गया, जिसके कारण कई स्कूलों और दुकानों को बंद करना पड़ा.
गाओ में सैन्य बल ने कहा कि सैन्य सूत्रों ने अतिरिक्त हमलों की संभावना से इनकार नहीं किया है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.