माली: कार में हुए आत्मघाती बम हमले में मरनेवालों की संख्या 70 हुई
बमाको: माली में हुए आत्मघाती हमले में मरनेवालों की संख्या 70 तक पहुंच गई है. यह हमला मिलिशिया समूह पर हुआ है. राष्ट्रपति इब्राहिम बूबकर केटा के अशांत गाओ की यात्रा करने के बाद मरनवालों की ताजी संख्या जारी की गई है. राष्ट्रपति यहां जीवित बचे घायलों और मरने वालों के परिजनों से मिलने आए हुए थे. ट्विटर पर इसकी जानकारी राज्य के प्रमुख ने दी.
गाओ में एक चिकित्सा स्रोत ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, ‘‘मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा है.’’ स्रोत ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कल तक इस हमले में मरने वालों की संख्या 60 और घायलों की संख्या 115 बताई गई थी.
हमला पूर्व विद्रोहियों और सरकार समर्थक मिलिशिया के एक शिविर को निशाना बनाकर किया गया था, जिन्होंने 2015 में सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था. हमले के बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. हाल के साल में देश में हुआ यह सबसे भीषण हमला है. आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से संबद्ध अल्जीरियाई जिहादी मुख्तार बेलमुख्तार ने ली है