America: साड़ी या पारंपरिक पोशाक पहनने वाली 14 हिंदू महिलाओं पर हमला, छीने गहने, दबोचा गया हेट क्राइम का आरोपी
Hindus Attacked in America: किसी को धक्का दे दिया, किसी की कलाई तोड़ दी तो किसी के गहने छीन लिए. कैलिफोर्निया में हिंदू महिलाओं पर हमला करने का आरोपी दबोचा गया.
Hindu Women Attacked in America: अमेरिका में हिंदुओं के प्रति घृणा अपराध (Hate Crime Against Hindus) का मामला सामने आया है. कैलिफोर्निया प्रांत में घृणा अपराध (Hate Crime) की विभिन्न घटनाओं में एक व्यक्ति ने कम से कम 14 ऐसी हिंदू महिलाओं पर हमले किए, जिन्होंने साड़ी (Saree) या कोई अन्य पारंपरिक पोशाक (Traditional Dress) पहन रखी थी, बिंदी लगा रखी थी और आभूषण (Ornament) धारण कर रखे थे.
सांता क्लारा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, 37 वर्षीय लाथन जॉनसन ने हिंदू महिलाओं को कथित रूप से निशाना बनाया और उनके आभूषण भी छीन लिए. प्राधिकारियों ने बताया कि जून में शुरू हुआ यह सिलसिला करीब दो महीने चला.
आरोपी ने ऐसे किए हमले
‘एबीसी7 न्यूज’ ने बताया कि आरोपी ने इस दौरान कई महिलाओं को चोट भी पहुंचाई, जिनमें से अधिकतर की आयु 50 से 73 साल के बीच थी. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने ऐसे ही एक मामले में एक महिला को जमीन पर कथित रूप से धक्का दिया, उसके पति के चेहरे पर मुक्का मारा और महिला का हार छीनकर एक कार में बैठकर फरार हो गया. इसमें बताया गया है कि इसी प्रकार के एक अन्य मामले में आरोपी के हमले में एक महिला की कलाई टूट गई.
हेट क्राइम के आरोपी को हो सकती है इतनी सजा
जॉनसन को सांता क्लारा पुलिस विभाग और यूएस मार्शल के कार्यालय ने गिरफ्तार किया है. दोषी ठहराए जाने पर उसे अधिकतम 63 साल की सजा हो सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई चार नवंबर को होगी. जॉनसन द्वारा चोरी किए गए गले के हारों की कीमत करीब 35,000 डॉलर है.
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने क्या कहा?
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि जिन महिलाओं पर हमला हुआ, उनमें से लगभग सभी ने साड़ी या उसी प्रकार की कोई अन्य पारंपरिक पोशाक पहन रखी थी, बिंदी लगा रखी थी और आभूषण धारण कर रखे थे. ‘हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन’ के सदस्य समीर कालरा ने कहा, ‘‘हम घृणा अपराध और ऑनलाइन हिंदूफोबिया (हिंदुओं के प्रति घृणा) के मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. इस मामले में मुकदमा चलाकर हम एक मजबूत संदेश देंगे.’’
ये भी पढ़ें
इमरान खान को सता रहा अपनी हत्या का डर? कहा- ईशनिंदा के आरोप में मरवाना चाहते हैं चार लोग