US Parade Shooting: परेड में गोलीबारी करने के आरोपी ने दूसरा हमला करने के बारे में सोचा था, पुलिस का दावा
July 4 Parade Shooting: पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टोफर कोवेली ने कहा, "आरोपी ने अपने वाहन में रखी बंदूक का इस्तेमाल फिर से करने पर गंभीरता से विचार किया."
July 4 Parade Shooting Accused: शिकागो (Chicago) के एक उपनगर में 4 जुलाई की परेड (July 4 parade) में घातक गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार 21 वर्षीय युवक रॉबर्ट क्रिमो ने कबूल किया कि उसे भागते वक्त दूसरा हमला करने का विचार आया था. पुलिस ने कहा कि इलिनोइस (Illinois) के हाईलैंड पार्क (Highland Park) में परेड में गोलीबारी कर फरार होकर वह क्रिमो मैडिसन, विस्कॉन्सिन (Wisconsin) चला गया, जहां उसने 4 जुलाई जैसे एक और हमले को अंजाम देने के बारे में सोचा.
पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टोफर कोवेली ने कहा, "उसने अपने वाहन में रखी बंदूक का इस्तेमाल फिर से करने पर गंभीरता से विचार किया." इलिनोइस राज्य पुलिस ने उन सवालों को भी संबोधित किया कि कैसे रॉबर्ट क्रिमो (जिसका मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों और धमकी भरे व्यवहार का इतिहास था) कानूनी रूप से कम से कम पांच फायरआर्म खरीदने में सक्षम था.
अभियोजक बेन डिलन ने क्रिमो के लिए एक सुनवाई के दौरान कहा कि संदिग्ध ने हाईलैंड पार्क में शूटिंग करना कबूल किया था, जिसमें सात लोग मारे गए थे और कम से कम तीन दर्जन घायल हो गए थे.
आरोपी की 28 जुलाई को होगी कोर्ट में पेशी
न्यायाधीश थियोडोर पोटकोन्जक ने क्रिमो को बिना जमानत के बिना हिरासत में रखने और प्रारंभिक सुनवाई के लिए 28 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है. क्रिमो पर पर फर्स्ट-डिग्री हत्या के सात मामलों का आरोप लगाया गया है.
लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाएं
बता दें अमेरिका में हाल में मास शूटिंग की कई घटनाएं हुई हैं. मई में दो नरसंहारों (Massacres) के बाद अमेरिका (US) में बंदूक नियंत्रण (Gun Control) को लेकर जोर-शोर से मांग उठ रह है. बता दें 24 मई को टेक्सास (Texas) के एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी में 21 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे थे. वहीं 14 मई को न्यूयॉर्क की बफेलो की सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में 10 ब्लैक लोग मारे गए थे.
यह भी पढ़ें:
UK Politcs: 21 सहयोगियों ने छोड़ा साथ, दबाव के बीच बोले पीएम बोरिस जॉनसन, 'मैं नहीं दूंगा इस्तीफा'
Russia-Ukraine War: यूक्रेन की लड़ाई में क्या होगा अब व्लादिमीर पुतिन का अगला कदम ?