Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में मॉब लिंचिंग, थाने में शख्स को जिंदा जलाया
Pakistan Mob Lynching: पाकिस्तान के ननकाना साहिब में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने आरोपी को थाने के अंदर घुसकर पहले खूब पीटा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
![Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में मॉब लिंचिंग, थाने में शख्स को जिंदा जलाया Man burnt alive on blasphemy charges in police station Nankana Sahab in pakistan Pakistan: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में मॉब लिंचिंग, थाने में शख्स को जिंदा जलाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/c2572f9cae23b9b51c5145cdcf8974ef1676117578761432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Blasphemy Killing: पाकिस्तान में शनिवार (11 फरवरी) को मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की एक और घटना सामने आई. यहां कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया. ये घटना पाकिस्तान के ननकाना साहिब (Nankana Sahab) की है जहां लोगों ने पुलिस थाने पर हमला किया और ईशनिंदा के आरोप में व्यक्ति की हत्या कर दी. ननकाना साहिब के डीएसपी, एसएचओ को इस घटना के बाद निलंबित कर दिया गया है.
मॉब लिंचिंग की ये जघन्य घटना उस मामले के महीनों बाद आई है जब भीड़ ने सियालकोट में कथित ईशनिंदा के आरोप में एक श्रीलंकाई मैनेजर को प्रताड़ित किया था और जला दिया था. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ननकाना साहिब में सैकड़ों लोगों ने शनिवार को पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था.
घटना के कई वीडियो वायरल
भीड़ ने पुलिस हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति को पहले खूब पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें सैकड़ों लोगों को नारे लगाते और स्थानीय पुलिस स्टेशन में घुसते हुए दिखाया गया है.
शुरूआती रिपोर्टों से पता चला है कि जब गुस्साई भीड़ इलाके में पहुंची तो वह व्यक्ति पुलिस हिरासत में था. पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक डॉ उस्मान अनवर ने इस हत्या को रोकने में विफल रहने पर दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
पीएम शहबाज ने दिए जांच के आदेश
घटना पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जांच के आदेश दिए हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि पुलिस ने हिंसक भीड़ को क्यों नहीं रोका? कानून का राज सुनिश्चित किया जाए. किसी को भी कानून को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. पीएम शहबाज ने कहा कि जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों के लिए शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता थी.
पीयूसी के अध्यक्ष ने की निंदा
इस बीच, पाकिस्तान उलेमा काउंसिल (पीयूसी) के अध्यक्ष ताहिर महमूद अशरफी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह भीड़ ने ईशनिंदा (Blasphemy) के आरोपी पर हमला किया, वह खेदजनक है. अशरफी ने एक ट्वीट में कहा, "ननकाना साहिब (Nankana Sahab) में पवित्र कुरान का अपमान करने और पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोपी व्यक्ति को अमानवीय यातना और हत्या करना खेदजनक और निंदनीय है."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)