Guinness World Record: कभी आपने सोचा है कि आप जो कैंडी चॉकलेट खाते हैं वह आपका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा सकती है. एक शख्स ने ऐसा सोचा और उसने दावा भी कर दिया कि उसे दुनिया की सबसे बड़ी कैंडी मिली है. खास बात ये है कि इस दावे पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड ने शख्स को अपना जवाब भेजा है जो बहुत दिलचस्प है.
एम एंड एम अमेरिका की सबसे लोकप्रिय कैंडीज में से एक है. बटन के आकार की रंग-बिरंगी ये मिनी-कैंडीज दो आकारों में आती हैं. रेगुल कैंडी का व्यास 1.04 सेमी है, मेगा एम एंड एम का व्यास 2.12 सेमी है. फिंटन वॉल्श नाम के ट्विटर यूजर ने शुक्रवार (17 फरवरी) को दावा किया कि उसे 'दुनिया की सबसे बड़ी एम एंड एम' कैंडी मिली है.
गिनीज रिकॉर्ड से मिला दिलचस्प जवाब
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के हैंडल को टैग करते हुए वॉल्श ने ट्वीट किया, "हाय @GWR मेरे पास दुनिया में सबसे बड़ा एम एंड एम है. हमारे लिए अगला कदम क्या है." ट्वीट को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि सैंकड़ों इसे लाइक कर चुके हैं.
वॉल्श के ट्वीट पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और लिखा, "यह एम एंड एम नहीं है, ये एक बोल्डर है."
पहले बन चुके हैं रिकॉर्ड
गिनीज बुक ने भले ही इसे मजे में ले लिया हो, लेकिन एम एंड एम कैंडी से पहले रिकॉर्ड बन चुके हैं. एम एंड एम का सबसे लंबा स्टैक बनाने का रिकॉर्ड ब्रिटेन के विल कटबिल के पास है. 31 जनवरी, 2021 को कटबिल ने एक के ऊपर एक 5 कैंडीज रखकर इसका बैलैंस बनाए रखा था.
इससे पहले, कंफेक्शनर्स मार्स के 27 कर्मचारियों की एक टीम ने 2017 में बुल्गारिया के एक शॉपिंग मॉल में "दुनिया का सबसे बड़ा एम एंड एम का मोज़ेक (लोगो)" बनाया था. इसे बनाने में 17 घंटे से अधिक समय लगा था. 533.78 वर्ग फुट के लोगों को बनाने में 2,91,490 कैंडीज इस्तेमाल की गई थी.
यह भी पढ़ें
मिशन 2024 को लेकर राहुल गांधी पर नहीं भरोसा! नीतीश कुमार का कांग्रेस को इशारा