वॉशिंगटन: आपने सेल्फी लेते वक्त लोगों की जानें जाने की तो कई ख़बरें पढ़ीं होंगी, लेकिन ताज़ा मामले में सेल्फी की वजह से एक व्यक्ति 99 सालों तक की जेल की सज़ा से बच गया. अमेरिका के इस मामले में क्रिस्टोफर प्रेकोपिया की प्रेमिका ने उन पर जो आरोप लगाए थे उसकी वजह से क्रिस्टोफर 99 सालों की सज़ा हो सकती थी. लेकिन उनकी मां की सेल्फी की वजह से वो बच गए.
क्रिस्टोफर प्रेकोपिया की प्रेमिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रेकोपिया ने 20 सिंतबर 2017 को उनके घर में घुसपैठ की थी. इससे भी आगे जाते हुए महिला का कहना था कि प्रेकोपिया ने उनके गर्दन पर बॉक्स कटर के इस्तेमाल से एक्स का एक निशान बना दिया.
लेकिन प्रेकोपिया की किस्मत अच्छी थी कि उनकी मां ने इसी तारीख़ को एक सेल्फी ली थी. इसमें वो उनके साथ एक होटल में नज़र आ रहे हैं जो आरोप लगाने वाली प्रेमिका के आवास से 70 किलोमीटर दूर स्थित है और इस एक सेल्फी ने व्यक्ति को 99 सालों की सज़ा से बचा लिया.
ये भी देखें
राफेल सौदे में एक पाई का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है- अमित शाह