कोलंबियाः जापानी मूल के एक व्यक्ति की मौत उड़ते विमान में हो गई. डॉक्टरी जांच के बाद पता चला कि उसके पेट में कोकीन की थैली थी. व्यक्ति के पेट से 246 पैकेट कोकीन मिले हैं. यह कोकीन तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा था.
42 साल के इस व्यक्ति का नाम यूडो एन है. कोलंबिया से जापान जा रहे यूडो ने कोकीन को अपने पेट और आंत में छुपा रखा था. अधिकारियों के मुताबिक बीच फ्लाइट में ही उसकी मौत हो गई. इस कारण विमान को नॉर्थर्न मेक्सिको के सोनोरा प्रांत में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पोस्टमार्टम के दौरान यूडो के पेट से कोकीन के पैकेट निकले.
तस्करी को लेकर पहले भी कई बार एयरपोर्ट पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साल 2017 में डेल्टा एयरलाइंस के दो यात्रियों को कोकीन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच अधिकारियों ने दोनों यात्रियों के पास से 23 पाउंड कोकीन बरामद किया था.
पाकिस्तानी मूल के साजिद जावेद भी ब्रिटेन के पीएम बनने की रेस में, बस ड्राइवर के बेटे हैं
PM मोदी के शपथ ग्रहण में न्योता नहीं मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान, दिया ये बड़ा बयान