Viral News: ब्राजील में एक व्यक्ति की X-Ray रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर ब्राजील के इस शख्स का X-Ray रिपोर्ट खूब वायरल हो रही है. दरअसल दरअसल, ब्राजील में एक शख्स कई दिनों से खांसी से परेशान था. इलाज के लिए वह अस्पताल गया, जहां X-Ray रिपोर्ट में पाया गया कि शख्स के पेट के अंदर कीड़े हैं. 


घटना ब्राजील के साओ पाउलो में स्थित दास क्लिनिकस बोटुकातु नाम के अस्पताल का है. इस अस्पताल के डॉक्टर विटोर बोरिन पी. डीसूजा ने इस घटना खुलासा किया है. डीसूजा ने सबसे पहले इस मामले से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं. हालांकि, उन्होंने अपना ट्वीट कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक मामला वायरल हो चुका था. 


इस रोग को लेकर डॉक्टर ने क्या कहा 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने मरीज की रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि वह व्यक्ति सिस्टीसेरोसिस से पीड़ित है, यह एक तरह का ऊतक संक्रमण (टीशू इनफेक्शन) है, जिसे टेनियासिस या पोर्क टेपवर्म भी कहा जाता है. अमूमन यह संक्रमण दूषित खाना खाने या पानी पीने से होता है. डॉक्टर का कहना है कि जब कोई व्यक्ति खाना या पानी के साथ कीड़े के अंडे को अपने अंदर ले लेता तो उन अंडों से लार्वा बन जाते हैं, जो मांसपेशियों और दिमाग जैसे टीशूओं (ऊतकों) में प्रवेश करके सिस्ट (अल्सर) बना देते हैं. 






डब्ल्यूएचओ ने कहा 


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि इस स्थिति को टेनियासिस कहा जाता है. यह बेहद ही गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक्स-रे रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि कई सारे सफेद डॉट हैं. ये जो डॉट्स हैं यही कीड़ों के अंडों द्वारा बनाए गए सिस्ट (Cyst) हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सिस्टीसेरोसिस से मनुष्यों के संक्रमित होने की मुख्य वजह कच्चा भोजन भी है. जैसे सूअर का मांस खाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. दरअसल, सूअर के मांस में टेपवर्म के अंडे होते हैं. 


 ये भी पढ़ें: ChatGPT के गलत इस्तेमाल के बाद युवक गिरफ्तार, दी थी ट्रेन दुर्घटना की फेक न्यूज़