सऊदी अरब में फ्रांस दूतावास के सुरक्षाकर्मी पर हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार
सऊदी अरब के जेद्दा में फ्रांस के वाणिज्य दूतावास पर एक सऊदी नागरिक ने सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![सऊदी अरब में फ्रांस दूतावास के सुरक्षाकर्मी पर हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार Man Who Attacked a Security personal at French Embassy in UAE Arrested सऊदी अरब में फ्रांस दूतावास के सुरक्षाकर्मी पर हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27195713/dubai-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुबई: सऊदी अरब के जेद्दा शहर स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी पर चाकू से हमला करने वाले सऊदी अरब के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले में सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हुआ है. सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह खबर दी.
सऊदी प्रेस एजेंसी ने हमले की वजह की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, यह हमला फ्रांसीसी माध्यमिक स्कूल में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कक्षा के दौरान पैगम्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाने वाले शिक्षक का सिर कलम करने की घटना के बाद पैदा हुए तैनाव के बीच हुआ है. उल्लेखनीय है कि जिस कार्टून को शिक्षक ने बच्चों को दिखाया था उसे शार्ली एब्दो नामक पत्रिका ने प्रकाशित किया था और इसकी वजह से वर्ष 2015 में पत्रिका के संपादकीय दल की बैठक के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर हत्या कर दी थी.
अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस के नीस शहर में एक गिरिजाघर के पास गुरूवार को ही चाकू से हुए हमले में एक व्यक्ति ने तीन लोगों की हत्या कर दी. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि फ्रांस इस वक्त मुस्लिम देशों का निशाना बना हुआ है. वहीं भारत सहित कई देश फ्रांस के समर्थन में भी खड़े हो गए हैं.
तुर्की, पाकिस्तान, कतर, बांग्लादेश सहित कई देशों में फ्रांस के सामानों के बहिष्कार की मुहिम चल रही है. राष्ट्रपति मेक्रो इस्लामी कट्टरता के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के कट्टर समूह ही उनका विरोध कर रहे हैं. आम मुसलमान उनके साथ है. वहीं भारत ने बुधवार को ही फ्रांस के पक्ष में बयान जारी किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)