US Walmart: अमेरिका में वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में मंगलवार को एक युवक ने 6 लोगों की गोली मार हत्या कर दी. इसके बाद गोली चलाने वाले युवक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वॉलमार्ट में मंगलवार रात को भगदड़ मची, जिसमें लोग घायल भी हुए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वॉलमार्ट में हुई अंधाधुंध फायरिंग के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को हालात काबू में करने में वक्त लगा. पुलिस के मुताबिक, घटना स्थल पर 6 लोगों को मृत पाया गया. तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें अस्पताल भेजा गया है.
वॉलमार्ट का ही कर्मचारी निकला फायरिंग करने वाला युवक
मौजूदा जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने करने वाला युवक इसी स्टोर का कर्मचारी था. जिस वक़्त घटना हुई यह स्टोर के बंद होने का समय था. युवक ने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस के मुताबिक, घायलों का इलाज वर्जीनिया के एक अस्पताल में चल रहा है.
इस घटना के बाद से पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमें जांच में सहयोग करें और आम लोग स्टोर से दूर रहें. चेसापीक के पुलिस अधिकारी लियो कोसिंस्की ने पुलिस की कार्रवाई में यकीन रखने का अनुरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि मैं तब तक आराम से नहीं रहूंगी जब तक बंदूक हिंसा का कोई हल ना निकल जाए. अमेरिकी मीडिया के अनुसार इस साल अमेरिका में अब तक 600 से ज्यादा फायरिंग की ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं. संयुक्त राज्य में सबसे बड़े रिटेलर वॉलमार्ट ने बुधवार तड़के एक बयान जारी कर कहा कि हम इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने सियासत में सेना के दखल की बात कबूली, जाते-जाते दे गए ये नसीहत