Sikh Family Killed In America: कैलिफोर्निया (California) में एक भारतीय मूल के परिवार के चार सदस्यों के अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार 48 वर्षीय व्यक्ति ने 17 साल पहले भी इसी तरह का अपराध किया था. उस घटना के पीड़ित पहली बार सामने आए हैं. पीड़ितों ने इस मामले में स्थानीय समाचार नेटवर्क से बात की है. वहीं स्थानीय अधिकारियों ने भी जीसस मैनुअल सालगाडो (Jesus Manuel Salgado) के रिकॉर्ड को साझा किया, जिसमें 2005 की डकैती भी शामिल है. डकैती के लिए जीसस ने 8 साल जेल की सजा काटी थी.


बंदूक की नोक पर 2005 में की थी डकैती


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2005 में जिस परिवार के साथ डकैती हुई उनका मर्सिड शहर में ट्रकिंग का बिजनेस था. ठीक वैसा ही बिजनेस भारतीय मूल का सिख परिवार भी करता था. इसी परिवार की 48 वर्षीय शख्स ने बेरहमी से हत्या कर दी. 2005 की डकैती के बारे में पीड़िता ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया को बताया, "मैं अपने घर के सामने के दरवाजे को बंद कर रही थी, तभी उसने बंदूक निकाली और सिर के पीछे लगा दी."


पीड़िता ने बताया, "डक्ट टेप का इस्तेमाल करते हुए जीसस सालगाडो ने पति-पत्नी, उनकी 16 वर्षीय बेटी और एक दोस्त के हाथों को बांध दिया. इसके बाद उसने हमारे पास से सभी पैसे, अंगूठियां और भी सामान लूट लिया." मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सालगाडो पुलिस की नौकरी से निकाले जाने के बाद से ही परेशान था.


'...तो मैं तुम्हें मार डालूंगा'


डकैती के एक और पीड़ित ने बताया कि सालगाडो ने सभी लड़कियों को पूल में धक्का दे दिया और मेरे हाथ से भी अंगूठी छीन ली और मुझे भी पूल में धक्का देने की कोशिश की. पीड़ित ने बताया, "उसने हमसे कहा, 'अगर तुम पुलिस को बुलाओगे, तो मैं तुम्हें मार डालूंगा' और फिर वह बाहर चला गया."


क्यों की सिख परिवार की हत्या?


भारतीय मूल के सिख परिवार की हत्या के पीछे जीसस सालगाडो का क्या मकसद था यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. गुरुवार (6 अक्टूबर) को स्थानीय अधिकारियों ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें सालगाडो बंदूक की नोक पर सिख परिवार का अपहरण करते हुए दिख रहा है. वहीं बुधवार की देर शात परिवार के सदस्यों के शव एक बाग से बरामद हुए.


पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था परिवार


यह परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले के दसूया शहर के पास हरसी पिंड का रहने वाला था. पुलिस ने संदिग्ध जीसस मैनुअल सालगाडो को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. उसने खुद को भी मारने की कोशिश की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मर्सिड काऊंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने सालगाडो का जिक्र कर कहा, "इस आदमी के लिए नरक में एक विशेष स्थान है."


ये भी पढ़ें- America: दिखने लगा यूएस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर, 15 राज्यों में 60 से अधिक क्लीनिक में गर्भपात बंद


ये भी पढ़ें- Thailand Shooting: ड्रग्‍स लेता था, नौकरी से निकाला गया, नर्सरी में घुस पत्‍नी, बच्‍चे समेत 32 को मौत के घाट उतारा, बाद में खुद को भी उड़ाया