लंदन: ब्रिटेन में नए साल के जश्न से पहले एक हिंसक वारदात की ख़बर सामने आई. यहां के मैनचेस्टर में विक्टोरिया रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि ये घटना सोमवार रात रेलवे प्लेटफॉर्म पर हुई. आरोप है कि हमलावर ने हमले के दौरान 'अल्लाह' का नाम ज़ोर से चिल्लाकर लिया था.
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा कि एक पुलसि अधिकारी को कंधे में चाकू मारा गया है. 50-55 की आसपास के उम्र की एक महिला को पेट में और एक पुरुष को आंत में चाकू मारा गया है और इन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 38 साल के गवाह सैम क्लैक ने बीबीसी रेडियो से कहा कि उन्होंने हमले के पहले और उसके दौरान संदिग्ध को 'अल्लाह' चिल्लाते हुए सुना. गवाह के मुताबित संदिग्ध ये कह रहा था कि, "जब तक तुम दूसरे देशों पर बमबारी करते रहोगे, तब तक इस तरह के हमले होती रहेंगे."
पुलिस ने कहा कि पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुए है, लेकिन ये ख़तरे से बाहर हैं. हमले के बाद अपराधी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस घटना के बावजूद अल्बर्ट स्क्वायर में शहर के नए साल का जश्न जारी रहा, जिसके लिए एक फायरवर्क डिस्प्ले की योजना बनाई गई थी. हालांकि, सुरक्षा में वृद्धि कर दी गई.
शहर में साल 2017 की मई में एक आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी और 139 लोग घायल हो गए थे. ये हमला एक अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रैंडे के एक संगीत समारोह के दौरान हुआ था. 22 साल के हमलावर सलमान आब्दी का जन्म और परवरिश इसी शहर में हुआ था.
ये भी देखें
साल 2019 में पीएम मोदी का सबसे पहला इंटरव्यू