Manipur Violence: पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर (Manipur) में हिंसा भड़कने से कोहराम मचा हुआ है. वहां मैतेई समुदाय और नगा और कुकी जनजाति के लोगों में मारा-मारी हो रही है. इन लोगों में बड़ी तादाद क्रिश्चियन (ईसाइयों) की भी है, और ऐसे में यह मामला विदेशी मूल के लोगों से भी जुड़ा है. मणिपुर में कई राज्यों के लोग रहते हैं, हिंसा भड़कने के कारण वहां से लगभग 23 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 


दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश कनाडा (Canada) ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के बारे में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. कनाडाई सरकार ने अपने नागरिकों से हिंसा प्रभावित मणिपुर की गैर-जरूरी यात्रा से बचने को कहा है.


कनाडाई सरकार की एडवाइजरी में कहा गया, “3 मई, 2023 से भारत के मणिपुर राज्य में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप दर्जनों लोग हताहत हुए हैं. विरोध प्रदर्शनों के कारण वहां यातायात और सार्वजनिक परिवहन बाधित हुआ है. कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सीमित हो सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि हमारे लोग अभी मणिपुर की गैर-जरूरी यात्रा से बचें.”





  • अलर्ट के तहत, कनाडा ने अपने लोगों को यह सलाह दी है कि मणिपुर जाने से उनकी सुरक्षा का जोखिम हो सकता है. इसलिए जरूरी उपायों को ध्यान रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का भी पालन करें, उनके संपर्क में रहें.


सरकार ने कहा- हालात तेजी से सुधर रहे


इधर, भारत सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि मणिपुर में हालात सामान्य होने लगे हैं. वहां अब हिंसा थम चुकी है. चूराचांदपुर जिले में रविवार, 7 मई की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक के लिए कर्फ्यू हटाया गया, ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 बजते ही सेना और असम राइफल्स ने पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया. चूराचांदपुर वही जिला है, जहां 27 अप्रैल को हिंसा शुरू हुई थी, जो पूरे राज्य में फैल गई. 




हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत


पूर्वोत्तर से आई खबरों में बताया गया है कि मणिपुर हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. और, इसके चलते वहां सुरक्षाबलों की 14 कंपनी तैनात की गई हैं. खबर यह भी है कि केंद्र सरकार 20 और कंपनी राज्य में भेजने वाली है. अब तक मणिपुर से कई राज्य अपने लोगों को निकाल चुके हैं. जिनमें नगालैंड ने 676, सिक्किम ने 128 और महाराष्ट्र ने 22 नागरिकों को निकाला है.


यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा ने अब तक निगलीं 52 जिंदगियां, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, इरोम शर्मिला ने की अपील