नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के कामकाजी वीजा के लिए नियमों को सख्त बनाने के बाद दोनों देशों में नौकरी के अवसर चाह रहे भारतीय युवाओं के हितों को सुरक्षित करने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि एच-1बी वीजा कार्यक्रम के नियमों को सख्त करने का डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का फैसला निराशाजनक है क्योंकि भारत उसका सबसे बड़ा लाभार्थी है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस सरकार की चुप्पी पूरी तरह चिंताजनक है और हमें उम्मीद है कि यह सरकार मानती है कि युवा भारतीय उन लोगों को माफ नहीं कर रहे जो उनके वादों का सम्मान नहीं करते और उन्हें पूरा नहीं करते.’’ तिवारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन का एच-1बी वीजा कार्यक्रम पर फैसला और ऑस्ट्रेलिया सरकार का 457 अस्थाई कामकाजी वीजा को समाप्त करने का फैसला बहुत ही निराशाजनक है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इससे भी ज्यादा निराशाजनक है कि 2014 के चुनाव प्रचार में युवाओं से बड़े बड़े वादे करने वाली एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) सरकार अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों को भारत के नजरिये से अवगत कराने में और उनके साथ काम करने में पूरी तरह नाकाम रही हैं.’’
अमेरिकी वीजा नियमों पर कांग्रेस ने कहा, सरकार भारतीय युवाओं के हितों को सुरक्षित रखने में फेल
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
20 Apr 2017 10:49 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -